लोग हैरान रह गए! जब एक युवक पानी के फव्वारे पर उड़ता दिखा. ये घटना जिनेवा की है, जहां मशहूर जेट डी'आउ वॉटर फाउंटेन पर एक चौकाने वाला मंजर पेश आया. जब फाउंटेन के आसपास पर्यटकों का भारी हुजूम तैनात था. इसी बीच एक जोरदार चीख के साथ युवक हवा में उड़ता नजर आया, इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता, वो युवक पास मौजूद जिनेवा झील में कूद जाता है. मामले की इत्तला पर फौरन पुलिस मौके पर पहुंचती है, जहां से उसे जख्मी हालात में रेस्क्यू किया जाता है.
दरअसल सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तमाम खबरें वायरल होती है, जहां कोई इंसान अपनी बेइंताह बेवकूफी के चलते खुद को अजीबो-गरीब मुसीबत में डाल देता है. कभी-कभार उनकों इससे काफी चोट भी पहुंचती है, बावजूद इसके वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. ये हालिया घटना भी ऐसे ही एक युवक की है...
हवा में उड़ गया शख्स...
जब जिनेवा के प्रसिद्ध जेट डी'आउ वॉटर फाउंटेन के सुरक्षा घेरे को तोड़ कर एक 20 साल का युवक, विशाल पानी के फव्वारे के बिल्कुल करीब पहुंच जाता है. इससे पहले की कोई उसे रोक पाता, वो अपना सिर शक्तिशाली फव्वारे में डाल देता है. तभी एकाएक उस फव्वारे से जोरदार पानी बाहर निकलता है, जिससे वो शख्स हवा में ऊपर उड़कर पीछे जा गिरता है.
झील में कूद गया शख्स...
उसे इससे थोडी बहुत चोटें भी आती हैं, मगर फिर भी वो नहीं मानता और दोबारा यही हरकत दोहराता है. मगर इस बार उसका सिर फव्वारे के नोजल पर पड़ जाता है, तभी एक बार फिर फव्वारे से पानी की तेज धार निकलती है, जो उसे हवा में कई मीटर तक हवा में उड़ा देती है, फिर वो जोरदार नीचे गिर जाता है. इसबार उसे ज्यादा चोट लगी थी, लिहाजा वो खुद को बचाने के लिए जिनेवा झील में कूद जाता है.
इस पूरी घटना की सूचना पुलिस तक पहुंचती है, जिसके बाद फौरन उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया जाता है. फिलहाल जिनेवा के अस्पताल में उसका इलाज जारी है. साथ ही पुलिस उसपर कार्रवाई कर सकती है.
Source : News Nation Bureau