सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होगा. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स चलती स्कूटी के ऊपर बैठकर अपनी नौकरी बचा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
चलती स्कूटी पर मीटिंग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यस्त ट्रैफिक के बीच एक शख्स स्कूटी पर नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी पर सवार युवक अपने पैरों के ऊपर लैपटॉप रखे हुए है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह स्कूटी पर लैपटॉप लेकर कुछ काम करने में व्यस्त हैं. आप समझ सकते हैं कि ये अपने आप में कितना खतरनाक साबित हो सकता है, लेकिन जो युवक ये काम कर रहा है उसकी क्या मजबूरी रही होगी.
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि युवक चलती मेट्रो में लैपटॉप के जरिए जूम मीटिंग से जुड़ा है. यह वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है. हालांकि, हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रेन से जा रहे हैं यात्रियों पर पानी का फव्वारा..फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह देख वाकई हैरानी होती है कि लोग अपने पेट के लिए क्या-क्या करने को मजबूर हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई देखो आज इंसानों की क्या हालत हो गई है? एक यूजर ने लिखा कि बेंगलुरु में हालात खराब हैं. एक यूजर ने लिखा कि हालत बहुत खराब हो गई है और खासकर कॉर्पोरेट की.
ये भी पढ़ें- महिला के बालों में पलते हैं सांप के बच्चे, यकीन नहीं हो रहा तो देखें ये वीडियो
Source : News Nation Bureau