दोस्त, फोटो क्लिक कर मस्त सीन है, यहां से फोटो बहुत अच्छी आएगी, किनारे पर मत जा गिर जाएगा, फोटो क्लिक कर नही गिरूंगा. यह कुछ लाइन्स है, जो हमें आज सभी लोगों के जुबान पर सुनने को मिलती है. जहां तक हमें लगता है कि आप भी ऐसा करते होंगे, लेकिन जानते हैं कि ऐसा करना कभी-कभी महंगा पड़ जाता है. आपने ऐसी कई घटनाएं सुनी होंगी, जिसमें सिर्फ फोटो और सेल्फी लेने के चक्कर में कई लोगों की जान चली गई.
लहरें चेतावनी थी लेकिन..
इन घटनाओं में किसी का बेटा तो किसी का पति की मौत हो गई. लेकिन इन सबके बावजूद हम सभी अपनी आदतों में सुधार नहीं कर रहे हैं. एक बेहतरीन फोटो लेने के लिए हम बिना किसी बात की परवाह किए जोखिम उठा रहे हैं. जरा इस जोड़े को देखिए. एक शानदार फोटो लेने के लिए वह समुद्र किनारे गए हैं, जहां समुद्र की तेज लहरें चेतावनी की तरह बार-बार आ रही हैं, लेकिन कपल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
मम्मी मम्मी...
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पति-पत्नी समुद्र किनारे फोटो क्लिक करवा रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि समुद्र की लहरें बार-बार आ रही हैं, जिसमें वे भीग भी रहे हैं लेकिन वे दोनों दूर नहीं जा रहे हैं. वीडियो में भी साफ सुना जा सकता है कि एक बच्चा चिल्ला रहा है कि मम्मी मम्मी. तस्वीरों का सिलसिला चल ही रहा होता है कि एक बार फिर से इतनी तेज लहर आती है कि महिला और पुरुष को बहा ले जाती है. आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है.
किसने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को ट्विटर यूजर और आईएएस (IAS) अवनीश शरण ने अपने हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, कम से कम बच्ची की आवाज़ सुन लेते.' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर ट्विटर यूजर्स भी रिप्लाई कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या फोटो के लिए ऐसा करना सही था? एक यूजर ने लिखा कि कुछ लोग अपनी मौत के जिम्मेदार खुद होते हैं.
Source : News Nation Bureau