हेलो पुलिस मेरे पैर में दर्द हो रहा है! और फिर गिरफ्तार हो गई महिला... ये हैरतअंगेज खबर जापान की है, जहां एक महिला को इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि वो पुलिस को इमरजेंसी कॉल करती थी. हालांकि कहानी बस इतनी ही नहीं है. दरअसल गिरफ्तार महिला ये कॉल एक बार नहीं, दो बार नहीं, तीन बार नहीं, बल्कि हजारों बार करती थी. जी हां... इस महिला ने दो साल नौ महीने तक पुलिस को कुल 2,761 बार इमरजेंसी कॉल किया, मगर जब पुलिस उसके पास पहुंचती तो वो कॉल करने की बात को सिरे से नकार देती...
देश के राजधानी टोक्यो के पूर्व में चिबा प्रान्त में स्थित मात्सुडो में रिहाइश कर रही इस महिला का नाम है निरोको हतागामी, जिसे जापान पुलिस ने उसकी इस अजीबोगरीब हरकत के तहत बीते गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस महिला ने अलग-अलग मौको पर अपने मोबाइल और अन्य तरह-तरह के माध्यमों से पुलिस को ढाई हजार से भी ज्यादा फर्जी इमरजेंसी कॉल किए थे. न सिर्फ इतना, बल्कि जापान पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला पर स्थानीय अग्निशमन विभाग के कार्यों में बाधा डालने का भी आरोप था.
इसलिए करती थी कॉल...
हालांकि जब गिरफ्तारी के बाद इस महिला से इस अजीबोगरीब हरकत की वजह पूछी गई, तो उसने बेहद ही तकलीफ भरी बात कही. दरअसल इस 51 साल की महिला का कहना था कि ये बेहद ही अकेली थी. उसकी न तो कोई सुनने वाला था, न ही उससे कोई बात करने वाला. ऐसे में वो अपने घर और आस-पड़ोस के अन्य स्थानों से पुलिस को इमरजेंसी कॉल किया करती. और अपनी परेशानी उन्हें बताया करती, हालांकि जब पुलिस उसके पास उसकी मदद के लिए पहुंचती तो वो कॉल करने की बात से सीधा इनकार कर देती. महिला पुलिस को कभी पेट दर्द, कभी नशीली दवाओं के ओवरडोज़, कभी पैरों में दर्द सहित अन्य-अन्य तरह की शिकायत लेकर कॉल किया करती.
Source : News Nation Bureau