तीन शेरों पर भारी पड़ा एक भैंसा... सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक अकेला भैंसा एकसाथ तीन शेरों का शिकार कर रहा है. ताबड़तोड़ एक्शन से भरे इस वीडियो में भैंसा अपनी जान बचाने के लिए अकेले ही तीन शेरों से मुकाबला कर रहा है. इंटरनेट पर ये वीडियो @iftirass नाम के एक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस खतरनाक वीडियो को लोग काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं, साथ ही अलग-अलग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं...
दरअसल शेर जंगल का किंग जरूर होता है, लेकिन जब जान पर बन आती है, तो हर जानवर खुद को बचाने के लिए अपना पूरा दमखम लगा देता है. चाहे वो मामूली सा भैंसा ही क्यों न हो. जो वीडियो आप देखने जा रहे हैं वो काफी खतरनाक है, इसकी शुरुआत में आपको लगेगा कि एक भैंसा अकेले तीन-तीन शेरों के सामने है... अब तो खेल खत्म, लेकिन उसके बाद जो होगा वो हैरान कर देने वाला है. आपको अंदाजा भी नहीं होगा जंगल के इस खतरनाक वीडियो में कब-कौन और कैसे जान की बाजी मार जाता है... देखिए वीडियो...
अब क्या होगा?
देखा आपने, किस तरह से एक अकेला भैंसा अपनी जान बचाने के लिए तीन-तीन शेरों से एक साथ मुकाबला कर रहा है. वीडियो में दिख रहे तीनों शेर उस भैंस को मारने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भैंसा वीडियो के आखिर तक हार नहीं मान रहा. वीडियो में एक पल के लिए तो एहसास होता है कि अब भैंस का खेल खत्म, शेर उसकी खाल को दबोच लेता है, मगर फिर अचानक से भैंसा पीछे मुड़ता है और सिंग से मारकर शेर को हवा में उड़ा देता है.
हालांकि, शेर भी हार नहीं मानता. थोड़ी देर भैंसा को जकड़ने रहने के बाद अचानक उसके मुंह पर वार करता है. जंगल का ये दंगल कुछ और देर यूं ही चलता है फिर तीनों शेर दुम दबाकर भाग जाते हैं. मगर इस मुकाबले में भैंस को गंभीर चोटें भी आती हैं.
Source : News Nation Bureau