Advertisment

कानपुर: साले की शादी के लिए छुट्टी न मिलने पर रेलवे कर्मी ने की खुदकुशी, मरते वक्त दिया ये बयान

 यूपी के कानपुर में रेलवे कर्मचारी ने छुट्टी न मिलने पर मालगाड़ी के सामने कूदकर कर ली आत्महत्या, मरने से पहले उसका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
kanpur

रेलवे कर्मचारी ने की आत्महत्या ( Photo Credit : वायरल वीडियो ग्रैब)

Advertisment

कानपुर में बीते सोमवार को एक रेलवे कर्मचारी ने इसलिए खुदकुशी कर ली क्योंकि वह साले की शादी में शामिल नहीं हो पाया था. बताया जा रहा है कि उसे शादी के लिए अवकाश नहीं मिला था, जिससे दुखी होकर उसने आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसका बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. इसके लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित कर तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगी गई है. हालांकि रेलवे अधिकारी इसे सिर्फ दुर्घटना बता रहे हैं. फतेहपुर के भट्टपुरवा में रहने वाला रमेश कुमार यादव (33) पनकी रेलवे स्टेशन में ट्रैक मैन था. 20 जनवरी को उसके साले की शादी थी. मगर वह शादी में शामिल नहीं हो पाया. इंजीनियरिंग विभाग के पीडब्ल्यूआई (रेल पथ निरीक्षक) सीके तिवारी को उसने अवकाश का प्रार्थनापत्र दिया था, मगर उसे छुट्टी नहीं मिली. साथी कर्मचारियों के अनुसार इससे वह मानसिक तनाव में आ गया.

ये भी पढ़ें: 'गोल्ड मैन' के नाम से मशहूर बप्पी लहरी इस शख्स से प्रेरित होकर पहनते थे सोना

सोमवार दोपहर पनकी स्टेशन पर गुड्स लाइन पर उसकी ड्यूटी थी. इसी दौरान मालगाड़ी गुजरी तो वह ट्रक पर लेट गया. गाड़ी के नीचे आने पर उसका शरीर दो हिस्सों में कट गया. आसपास काम कर रहे कर्मचारी उसे बचाने दौड़े तो रमेश की  सांसे चल रही थीं. कुछ कर्मचारियों ने मोबाइल से उसका एक वीडियो बनाया, जिसमें रमेश ने खुद बयान दिया कि साले की शादी के लिए उसे छुट्टी नहीं मिली थी, जिससे वह बहुत आहत है. साथी कर्मचारी उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

काश भाई की शादी के लिए छुट्टी की बात न कहती

मृतक रमेश अपनी पत्नी अर्चना व बेटे आर्यन (4) के साथ रह रहा था. उसकी मौत से पत्नी अर्चना स्तंभ है. रोकर वह लोगों से यही कह रही है ​कि काश रमेश से भाई की शादी के लिए अवकाश लेने की बात नहीं कही होती.

सहकर्मियों ने तीन बार किया बचाने का प्रयास 

सहकर्मियों का कहना है कि रेमश को उन्होंने कई बार समझाने का प्रयास किया. तीन बार उसे उठाकर ट्रैक हटाया भी. मगर मालगाड़ी के सामने आते ही रमेश भागकर  पटरी पर लेट गया. इस मामले में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, एनसीआर डॉ. शिवम शर्मा का कहना है कि गुड्स की डाउन लाइन में दोपहर दो बजे काम के दौरान रमेश मालगाड़ी की चपेट में आ गया था. हालांकि परिस्थितियों को देखते हुए डीआरएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

 

HIGHLIGHTS

  • रमेश कुमार यादव (33) पनकी रेलवे स्टेशन में ट्रैक मैन था
  • 20 जनवरी को उसके साले की शादी थी
  • साथी कर्मचारियों के अनुसार इससे वह मानसिक तनाव में आ गया
kanpur Kanpur News in Hindi suicide committed suicide IIT Kanpur News
Advertisment
Advertisment
Advertisment