हरियाणा के गुरुग्राम में दिनदहाड़े सरकारी फूलों की चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हैरानी की बात तो यह है कि फूल चोरी करने वाला कोई सड़क छाप आदमी नहीं है, बल्कि करोड़पति है. शख्स 40 लाख की लग्जरी गाड़ी से फूल चुराने के लिए सड़क किनारे रुकता है और फूलों के गमले को उठाकर कार में रखकर फरार हो जाता है. सरकारी फूलों की चोरी करने का पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया. पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है. दरअसल, भारत में जी-20 की बैठक को लेकर दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. गुरुग्राम में भी सजाने का काम चल रहा है. विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए सड़कों के किनारे फूल और पौधे लगाए जा रहे हैं. ताकि मेहमान इस खूबसूरती को देखकर खुश हों. वहीं, दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो फूलों और पौधे को चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मोबाइल दे रहा ये संकेत तो हो जाएं अलर्ट, स्मार्टफोन के साथ कभी ना करें ये 6 गलतियां
जी-20 की बैठक को लेकर शहरों का हो रहा सौंदर्यीकरण
जी 20 की बैठक को लेकर प्रशासन की ओर से सड़कों के दोनों किनारे अच्छे और सजावटी फूल के पौधे लगाए जा रहे हैं. गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 1 में सड़कों किनारे बहुत से फूल रखे गए हैं. गुरुग्राम विकास प्राधिकरण सड़कों के दोनों तरफ लगाने के लिए बहुत से फूलों को एक साथ रखे हुए हैं. प्राधिकरण की ओर धीरे-धीरे फूलों को सही स्थानों पर लगाया जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही फूलों की चोरी धड़ल्ले से होने लगी है. फूलों की चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा "गुरुग्राम में 30 लाख की गाड़ी से गुरुग्राम में सड़क किनारे रखे 300₹ के फूलों के गमले चोरी कर लिए. अब क्या नरेंद्र मोदी जी इन मूर्खों से भी निपटेंगे. कुछ तो शर्म करो"
गुरुग्राम में 30 लाख की गाड़ी से गुरुग्राम में सड़क किनारे रखे 300₹ के फूलों के गमले चोरी कर लिए।
— Shivjay Singh (@ShivjaySingh) February 28, 2023
G-20 समिट को लेकर शहर की सजावट के लिए रखे गए थे।
अब क्या @narendramodi जी इन मूर्खों से भी निपटेंगे।
कुछ तो शर्म करो।#Viral #G20Summit pic.twitter.com/ddlDEI3DD6
महंगी गाड़ी में फूलों के गमले को रखता दिख रहा शख्स
वीडियो में दिख रहा है कि करीब 50 साल का एक शख्स लोअर और टी-शर्ट में काली कलर की कार से नीचे उतरता है. वहीं दूसरे साइड से एक और शख्स नीचे उतरता है और सड़क किनारे रखे फूलों को निहारता है, फिर दूसरे शख्स से फूल वाले गमले गाड़ी में डालने को कहता है. दूसरा शख्स फूलों के गमले पकड़वाने लगता है और वह गाड़ी की डिग्गी में एक के बाद एक रखता चला जा रहा है और उसके बाद वहां से फरार हो जाता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स मजे ले रहे हैं. इधर गुरुग्राम प्राधिकारण ने डीएलएफ फेस-1 थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- गुरुग्राम में सरकारी फूलों की चोरी
- लग्जरी कार से फूल चुराने आए चोर
- पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी