Metro Video: दिल्ली मेट्रो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. ऐसा नहीं कि दिल्ली मेट्रो ने की कोई सर्विस उसकी चर्चा का विषय बनी है, बल्कि मेट्रो ट्रेन में यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने उसको पिकनिक स्पॉट समझ लिया है. ये लोग मेट्रो में अपनी यात्रा के दौरान कहीं भी रील बनाने और वीडियो शूट करने में जुट जाते हैं. यहां तक कि वो मेट्रो में सफर कर रहे दूसरे यात्रियों को हो रही असुविधा का भी ध्यान नहीं करते. यात्रियों से भरी मेट्रो ट्रेन में लड़के-लड़कियों का नाचना-गाना दूसरे यात्रियों को असहज करता है. यही नहीं यात्रियों को कई बार उस समय भी शर्मिंदगी उठानी पड़ी जब उन्होंने चलती ट्रेन में कई कपल को शर्मनाक हरकत करते देखा.
Kalesh b/w a guy and a Girl Inside “Delhi Metro) - Girl slaps him too hard just think if it was vice-versa😀 pic.twitter.com/Y0RiKeYWem
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 3, 2023
यह खबर भी पढ़ें- LPG Price Hike: रसोई गैस के बढ़े दाम, जानें अब कितने का मिलेगा गैस सिलेंडर?
बहरहाल, सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का-लड़की मेट्रो में झगड़ते नजर आ रहे हैं. तभी लड़की गुस्से में आ जाती है और लड़के के थप्पड़ जड़ देती है. हालांकि ट्रेन में बैठे दूसरे यात्री इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. लेकिन किसी ने इस पूरी घटना को कैमरे में शूट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अभी तक इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है कि ये वीडियो कब की है और किस मेट्रो स्टेशन की है. वीडियो में लड़की लड़के के खूब डांटती फटकारती दिख रही है, जबकि लड़का चुप्पी साधे खड़ा रहता है. @gharkekalesh नाम के यूजर ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.
A fight broke out between two people on @OfficialDMRC Violet Line. #viral #viralvideo #delhi #delhimetro pic.twitter.com/FbTGlEu7cn
— Sachin Bharadwaj (@sbgreen17) June 28, 2023
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR समेत आज 26 राज्यों में आज होगी बारिश, क्या है IMD का अलर्ट
वीडियो को अब तक 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबकि 500 से ज्यादा लोग क्लिप को लाइक कर चुके हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर मेट्रो ट्रेन के कई वीडियो वायरल हुए हैं. इनमें वीडियोज में अधिकांश वीडियो लड़के और लड़कियों द्वारा रील बनाने के थे.
Source : News Nation Bureau