Advertisment

Super Vasuki: आंखें थक जाएंगी पर नहीं खत्म होगी ट्रेन, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो

India's Longest Train Super Vasuki: भारत की सबसे लंबी ट्रेन सुपर वासुकी (India's Longest Train Super Vasuki) अपने आप में ही अनोखी है. सुपर वासुकी (India's Longest Train Super Vasuki) 3.5 किलोमीटर लंबी ट्रेन है. इस ट्रेन में 6 इंजन जोड़े गए हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
longest train of india

longest train of india( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India's Longest Train Super Vasuki: भारत की सबसे लंबी ट्रेन सुपर वासुकी (India's Longest Train Super Vasuki) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इसकी लंबाई को देखते- देखते आपकी आंखें थक जाएंगी पर ट्रेन की लंबाई खत्म नहीं होगी. दरअसल भारत की सबसे लंबी ट्रेन सुपर वासुकी (India's Longest Train Super Vasuki) अपने आप में ही अनोखी है. सुपर वासुकी (India's Longest Train Super Vasuki) 3.5 किलोमीटर लंबी ट्रेन है. इस ट्रेन में 6 इंजन जोड़े गए हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Minister of Railways of India, Ashwini Vaishnaw) ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर भारतीय रेलवे की सबसे लंबी ट्रेन सुपर वासुकी (India's Longest Train Super Vasuki) का वीडियो शेयर किया है. 

आंखें थक जाएंगी पर नहीं खत्म होगी ट्रेन की लंबाई
ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो 1 मिनट 48 सेकंड है. इस वीडियो के शुरुआत में ही ट्रेन (India's Longest Train Super Vasuki) चलना शुरू हो जाती है. वहीं आप पूरे 1 मिनट 48 सेकंड तक नजरें गड़ाएं रहेंगे तो अंत में जाकर ट्रेन की लंबाई खत्म होती पाएगी. दरअसल सुपर वासुकी (India's Longest Train Super Vasuki) एक मालगाड़ी ट्रेन हैं. भारतीय रेलवे की इस सुपर ट्रेन का वीडियो स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त के ठीक एक दिन बाद शेयर किया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Minister of Railways of India, Ashwini Vaishnaw)  ने वीडियो में जानकारी उपलब्ध करवाई है कि ये खास ट्रेन (India's Longest Train Super Vasuki) 295 वैगन के साथ 25,962  टन ग्रोस वेट (25,962 tonnes gross weight) के साथ दौड़ती है. 

ये भी देखेंः Tasty Yummy पिज्जा खिलाने वाली कंपनी की खुली पोल! तस्वीरें देख होश हो जाएंगे फाख्ता

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चली देश की सबसे लंबी ट्रेन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देश की सबसे लंबी ट्रेन (India's Longest Train Super Vasuki) को आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर चलाया गया था. सुपर वासुकी (India's Longest Train Super Vasuki) को छत्‍तीसगढ़ में कोरबा से राजनांदगांव में परमकला के बीच दौड़ाया गया था. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Minister of Railways of India, Ashwini Vaishnaw) द्वारा शेयर किए गए वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Ashwini Vaishnaw Longest Train of India railway Minister Ashwini Vaishnaw Indian Railways Ashwini Vaishnaw Minister of Railways of India Indias Longest Train Super Vasuki Super Vasuki Super Vasuki video
Advertisment
Advertisment