सोशल मीडिया की दुनिया मजेदार वीडियो से भरी पड़ी है. यहां ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं जो अपने आप में मजेदार होते हैं. जैसे इस वीडियो को देखकर लगेगा कि जिंदगी एक ही है तो इसे मजे से जियो. यह नियम इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी लागू होता है. वैसे तो इंसान बेहद बुद्धिमान होते हैं लेकिन फिर भी हमें जानवरों से बहुत सी बातें सीखने को मिलती हैं. जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके दिन बन जाएंगे और सीखने को मिलेंगे कि एक ही जिंदगी ही इसे मस्ती से जीयो.
बंदरों का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बंदरों के एक समूह को देख सकते हैं, जिसमें कई सीढ़ियां चलने के बजाय सीढ़ियों से नीचे स्क्रॉल करने का सबसे आसान तरीका दिखाया गया है. हालांकि व्यावहारिक नहीं, चंचल बंदर निश्चित रूप से काफी चतुर होते हैं. ऊंचे पहाड़ पर स्थित एक मंदिर की सीढ़ियों पर लगी स्टील की रेलिंग पर तीन बंदरों को फिसलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में, एक बंदर चाल शुरू करता है और रेलिंग पर आसानी से फिसलने लगता है. पहले के बाद, दो अन्य बंदर क्रियाओं को दोहराना शुरू कर देते हैं और रेलिंग पर फिसलने लगते हैं. वीडियो को देख यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जानवर भी मस्ती करने से नहीं चुकते हैं.
बंदर तो हमारे पूर्वज हैं
इस वीडियो को ट्विटर यूजर सनसैट नंदा ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये वाकई हमारे पूर्वज हैं. एक यूजर ने लिखा कि बंदर और इंसान में ज्यादा अंतर नहीं है. हममें से कई लोगों ने ऐसा किया होगा. एक यूजर ने लिखा कि इस वीडियो को देखकर सच में दिन बन गया. एक यूजर ने लिखा कि वाह क्या बात है, ऐसे वीडियो देखकर बंदरों से प्यार हो जाता है. एक यूजर ने लिखा कि बंदर और इंसान एक जैसे हैं. हमने वैसा ही किया लेकिन मैं गिर गया. बंदरों ने याद ताज कर दिए.
Source : News Nation Bureau