Advertisment

'दिन दहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें..' शराब दुकान के बाहर लगा अजीब सा पोस्टर, मच गया बवाल!

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक अजीबो-गरीब पोस्टर कांड सामने आया है. जहां इलाके में मौजूद एक शराब की दुकान का इस हद गिरा हुआ प्रमोशन किया जा रहा है, जिससे युवा वर्ग भ्रमित नजर आ रहा है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
viral news

viral news( Photo Credit : NEWS NATION)

Advertisment

MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक अजीबो-गरीब पोस्टर कांड सामने आया है. जहां इलाके में मौजूद एक शराब की दुकान का इस हद गिरा हुआ प्रमोशन किया जा रहा है, जिससे युवा वर्ग भ्रमित नजर आ रहा है. सड़क पर लगे इस पोस्टर को देख, अक्सर राहगीर रुक-रुककर मामले की शिनाख्त में जुट जाते हैं. लिहाजा अब इलाके के बाहर भी ये पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल इस पोस्टर पर लिखा है- दिन दहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें..

यानी पोस्टर बताना चाहता है कि, शराब सेवन से लोग दिन दहाड़े ही इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं, जोकि कई मायनों में न सिर्फ गलत बयान है, बल्कि भ्रमित भी है. वहीं जब ठेका कर्मचारियों से इस पोस्टर से जुड़े सवाल किए गए, तो वह बिल्कुल अनजान नजर आए. 

इलाके के लोगों ने, खासतौर पर स्थानीय छात्रों ने भी इस पोस्टर की जमकर आलोचना की है. उनका कहना है कि, इस पोस्टर को हटाना चाहिए और जिसने भी इस तरह का पोस्टर लगाया है उसके खिलाफ सख्त से से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. आप भी देखिए पोस्टर: 

publive-image

युवाओं को भ्रमित कर रहा पोस्टर

गौरतलब है कि, इस पोस्टर को देख साफ जाहिर हो रहा है कि, शराब दुकान संचालक ने ग्राहकों को शराब पीने के लिए आकर्षित करने के लिए इस अजीबो गरीब पोस्टर को लगाया है. वहां के आमजन का कहना है कि, इस पोस्टर से यह संदेश जा रहा है कि, शराब पीने के बाद बेबाक इंग्लिश बोली जा सकती है, जो कहीं न कहीं युवाओं और छात्रों को भ्रमित कर रहा है. 

लोगों ने कहा कि, ये पोस्टर पहली नजर में लगता है जैसे यह स्पोकन इंग्लिश कोचिंग का पोस्टर हो, लेकिन हकीकत तो कुछ और ही है... हालांकि अब ठेके के करीब चिपकाया भ्रामक पोस्टर वायरल होने के बाद, बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल ने इसपर एक्शन लेने के सख्त निर्देश जारी कर दिए है. जल्द ही मामले में बड़ी कार्रवाई होने की उम्मीद है. 

Source : News Nation Bureau

Burhanpur Collector Bhavya Mittal Posters outside liquor shop
Advertisment
Advertisment
Advertisment