बह गई मां! खबर माया नगर मुंबई की है, जहां मानसून की तबाही के बीच एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दंपत्ति बांद्रा के बैंडस्टैंड पर बैठा फोटो खिंचा रहा है. समुद्र से उठती लहरों की तेज आवाज गूंज रही है, तभी वीडियो में अचानक एक लड़की की 'मम्मी- मम्मी...' चिल्लाने की आवाज आती है, इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता, वो दंपत्ति समुद्र के तेज लहरों के साथ बह जाता है. अब इस खौफनाक घटना के बाद, ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इसपर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं...
दरअसल घटना उस रोज की है, जब मुंबई मूसलाधार मानसून की जद में था. मुंबई में ही रिहाईश करने वाला ज्योति सोनार और मुकेश का छोटा सा परिवार, जिसमें उनकी एक 2 साल की बेटी और छह और आठ साल के बेटे थे, मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड पर पिकनिक मनाने आए थे. सुहाने मौसम का लुत्फ लेते हुए पूरा परिवार सैर-सपाटा कर रहा था, इसी बीच समुद्र की उठती तेज लहरों को देख फोटो खिंचाने का मन किया, तो बैंडस्टैंड पर ही समुद्र किनारे बैठ गए.
लहरों में गुम हो गई मां...
मौके पर कई लोग मौजूद थे, सब इंजॉय कर रहे थे, बेटी भी मम्मी-पापा की वीडियो बना रही थी, मगर तभी बच्ची ने समुद्र से उठती बड़ी लहरों को देखा, तो वो डर गई. मम्मी-पापा को सावधान करने के लिए, जोर-जोर से मम्मी-मम्मी चिल्लाने लगी, लेकिन इससे पहले की बेटी की चीख मां-बाप के कानों तक पहुंचती बहुत देर हो चुकी थी. समुद्र की लहरे तेज रफ्तार से किनारे पर टकराई और दंपत्ति को अपने साथ बहा ले गई. हालांकि पिता, जैसे-तैसे खुद को संभाल लेते हैं, मगर मां लहरों के साथ ही बह जाती है.
घटना के बाद, मौके पर चीख-पुकार मच गई. किसी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था. बच्चों ने अपनी मां को खूब आवाज लगाई, मगर बदले में लौट कर आई तो बस समुद्र की लहरों का शोर, जिसके बीच एक मां अपने बच्चों का साथ छोड़ हमेशा-हमेशा के लिए जा चुकी थी.
शुरू हुआ तलाशी अभियान...
घटना के घंटों बाद, रात को ज्योति का शव बरामद किया गया. उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, मगर तबतक बहुत देर हो चुकी थी, ज्योति की सांसों की डोर टूट चुकी थी.
Source : News Nation Bureau