7 सितंबर को चंद्रयान-2 इतिहास रचने के करीब था. लेकिन सॉफ्ट लैंडिंग के महज कुछ सेकंड पहले इसरो से संपर्क टूट गया. जिसके बाद करोड़ों भारतीय निराश हो गए. रविवार को इसरो की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि विक्रम लैंडर की तस्वीर ऑर्बिटर ने भेजी है और इससे संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है. जिसके बाद लोगों के अंदर उत्साह भर गया.
इस बीच नागपुर पुलिस ने विक्रम लैंडर को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया. नागपुर पुलिस ने ट्वीट करके लिखा है, 'डियर विक्रम, कृपया रेस्पॉन्ड करें. हम आपको सिग्नल ब्रेक करने के लिए चालान नहीं करेंगे.'
इसके बाद काफी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, 'हम जानते हैं. नागपुर पुलिस चांद पर भी है,'
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- नियम तो नियम होता है.
एक यूजर ने लिखा, वैसे तो विक्रम लैंडर समझदार है. लेकिन मामा के घर जाकर बिगड़ गया है.घरवालों से बात ही नहीं कर रहा है नटखट.
एक यूजर ने पुलिस के ट्वीट पर जवाब दिया, 'नागपुर पुलिस, हां, करोड़ों भारतीय की भावनाएं विक्रम से जुड़ी हुई हैं. आपका ट्वीट काफी शानदार है.'
इसे भी पढ़ें:भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी को हुई ये गंभीर बीमारी, शेयर किया पोस्ट
बता दें कि इन दिनों देश में दो चीजों को लेकर चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. एक तो चंद्रयान-2 की और दूसरी मोटर वीइकल एक्ट लागू होने की. नए मोटर वीइकल एक्ट में पहले की तुलना में नियम तोड़ने पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा रहा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो