पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है और ऐेसे में हर गुजरते दिन के साथ सियासी तापमान भी बढ़ रहा है. अब पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी और उनके मुख्य रणनीतिक सलाहकार पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के एक भड़काऊ वीडियो ने भारतीय जनता पार्टी को एक मुद्दा थमा दिया है. मोहम्मद मुस्तफा का यह वीडियो मुस्लिम बाहुल्य मलेरकोटला में अपनी पत्नी और प्रत्याशी रजिया सुल्तान के लिए चुनाव प्रचार के दौरान का है. बीजेपी ने इसे ट्वीट कर कहा है कि मुस्तफा ने एक जनसभा में धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है. हालांकि मुस्तफा ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर बीजेपी पर ही पलटवार किया है.
धर्म विशेष को घर में घुसकर मारने की बात कही
मोहम्मद मुस्तफा का यह वीडियो 20 जनवरी का बताया जा रहा है, जिसमें वह एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. वीडियो में वह कहते सुनाई पड़ते हैं, 'अगर मेरे कार्यक्रम के पास किसी और के कार्यक्रम को अनुमति दी गई, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे'. वह कहते हैं कि 'मैं इनका कोई जलसा नहीं होने दूंगा, मैं एक कौमी सिपाही हूं, मैं आरएसएस का एजेंट नहीं हूं जो डर कर घर में घुस जाऊंगा'. यही नहीं उन्होंने प्रशासन को धमकाते हुए यह भी कहा कि 'जहां भी मेरा कार्यक्रम है वहां हिंदुओं के कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. अगर दोबारा ऐसी हरकत हुई तो खुदा कसम घर में घुसकर मारूंगा. मैं कौम के लिए लड़ रहा हूं, वोट के लिए नहीं लड़ रहा'.
राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी बताएं की मोहम्मद मुस्तफा को मोहरा बनाकर पंजाब में वो कौन से हालात पैदा करना चाहते हैं?
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 22, 2022
क्या पंजाब को कश्मीर बनाना चाहते हैं?
क्या पंजाब में फिर से 80 के दशक जैसा हालात पैदा करने चाहते हैं?
क्या पंजाब में सिर्फ एक विशेष कौम के लिए जलसे का अधिकार है? https://t.co/TP7BaxYRF8
बीजेपी और आप ने बोला कांग्रेस पर हमला
मोहम्मद मुस्तफा का यह वीडियो बीजेपी नेताओं, संबित पात्रा और शाजिया इल्मी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. प्रदेश बीजेपी महासचिव सुभाष शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी मुस्तफा के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करते हुए चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराएगी. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भी मुस्तफा के बयान को लेकर उनकी निंदा की और आरोप लगाया कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव के करीब राज्य का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है.
@sambitswaraj, DON'T LOOK 4 YOUR STAPLE DIET "HINDU-MUSALMAN" INTO EVERYTHING. UNLESS YOUR EARDRUMS LIE DYSFUNCTIONAL, STRETCH YOUR EARS TO LISTEN "FITNON", NOT "HINDUON". "फितने और फ़ितनों " MEANING MISCHIEVOUS ELEMENTS, ARE THE MOST COMMONLY USED EXPRESSIONS IN MY SAMAJ. 1\N pic.twitter.com/uqu5mmCzmZ
— MOHD MUSTAFA, FORMER IPS (@MohdMustafaips) January 22, 2022
मुस्तफा ने बाद में दी सफाई
हालांकि वीडियो वायरल होने और राजनीति तापमान बढ़ने पर मोहम्मद मुस्तफा ने अपने ट्विटर हैंडल पर सफाई पेश करते हुए ‘हिंदू’ शब्द का इस्तेमाल करने से इनकार किया है. उन्होंने लिखा है, 'बीजेपी यही करती आई है. मैंने फितनों शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका अर्थ होता है शरारती'. उन्होंने कहा, 'मैंने बस आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया था, क्योंकि उनमें से कुछ ने उनका पीछा कर दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया था'. हालांकि इस सफाई के बावजूद कांग्रेस को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा रहा है.
HIGHLIGHTS
- मोहम्मद मुस्तफा पूर्वी डीजीपी और नवजोत सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार हैं
- मलेरकोटला में पत्नी के प्रचार में दे दिया हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान
- बीजेपी और आप इस मसले पर कांग्रेस को रही घेर. EC तक जाएगा मसला