Advertisment

Hanuman Chalisa का नया स्वरूप सामने आया, 3 महाद्वीपों के कलाकारों ने रॉक वर्जन तैयार किया 

हनुमान चालीसा की महिमा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में देखी गई है. दुनियाभर में बजरंगबली के भक्त फैले हुए हैं. वे भगवान के प्रति अपनी आपार ​भक्ति दिखाते हैं. हनुमान चालीसा को भी अब तक कई तरह से पेश किया जा चुका है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
hanuman

hanuman chalisa( Photo Credit : @ani)

Advertisment

हनुमान चालीसा की महिमा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में देखी गई है. दुनियाभर में बजरंगबली के भक्त फैले हुए हैं. वे भगवान के प्रति अपनी आपार ​भक्ति दिखाते हैं. हनुमान चालीसा को भी अब तक कई तरह से पेश किया जा चुका है. इस बीच तीन महाद्वीपों के कलाकारों ने मिलकर “श्री हनुमान चालीसा” को हार्ड रॉक वर्जन में पेश ​किया है. इसे बेहद अनोखी तरह से पेश किया गया है.  हनुमान चालीसा का वीडियो बीते दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है. इस बार हनुमान चालीसा का नया रूप सामने आया है. ये काफी एनर्जेटिक है. इस गाने की खासियत है कि ये आपके अंदर जोश भर देगा. ये वीडियो वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्कृति के सभ्यता को ताकत देने वाला है. इस गाने को सुनने वालों ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है. 

ये भी पढ़ें: Rules Changing: मिडिल क्लास की जेब पर भारी पड़ेगा 1st अप्रैल, टोल-टैक्स, सिगरेट, शराब सबके बढ़ेंगे दाम

गिरमिटिया वंशज राजमोहन ने गाया

हनुमान चालीसा के इस खास स्वरूप को रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर सामने लाया गया. इसे विदेश में निवास कर रहे गिरमिटिया वंशज राजमोहन ने गाया है. “दायरा म्यूजिक” नाम के यूरोपियन बैंड के चैनल इस गाने को सामने लेकर आया है. इसे बनाने वालों में नीदरलैंड के निवासी राज मोहन की खास भूमिका रही है. ये चौथे पीढ़ी के गिरमिटिया वंशज हैं. बिहार के निवासी फिल्मकार देवेन्द्र सिंह ने भी इसे तैयार करने में योगदान दिया है. इसका म्यूजिक यूरोप में तैयार किया गया ह. वहीं शूटिंग भारत, नीदरलैंड और सूरीनाम में की गई है. 

संस्कृति को नहीं भूले और न ही देशप्रेम को

दायरा म्यूजिक के प्रमुख रैप गायक मानव-डी के अनुसार, गिरमिटिया मजदूरों को विदेश लाया गया. इसके बावजूद भी वे अपनी संस्कृति को नहीं भूले और न ही देशप्रेम को. ऐसा पहली बार हो रहा है कि हनुमान चालीसा को बड़े स्तर पर सामने लाया गया है. 

 

newsnation newsnationtv hanuman chalisa hanuman jayanti Shri Hanuman Chalisa Ramnavami Girmitiya Mazdur artists from three continents recites hanuman chalisa
Advertisment
Advertisment