दिल्ली-एनसीआर में कुत्तों का आतंक खत्म नहीं हो रहा है. कभी नोएडा की सोसायटियों से कुत्तों का आतंक सामने आ रहा है तो कभी दिल्ली की सोसाइटी से पालतू कुत्तों और आवारा कुत्तों का दहशत सामने आ रहा है. एक बार फिर सोशल मीडिया पर कुत्ते के हमले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है कि सोसाइटी में भी लोग सुरक्षित नहीं हैं. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नोएडा के सोसाइटी से सामने आया वीडियो
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये गाजियाबाद के अजनारा सोसाइटी का है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने कुत्ते को लेकर बाहर निकली हुई है. इस दौरान सोसाइटी के कैंपस में बच्चे साइकिल चला रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा साइकिल से जा रहा होता है. तभी एक कुत्ता बच्चे पर हमला कर देता है.
हमला इतना खतरनाक है कि बच्चा कुत्ते की चपेट में आ गया. हालांकि, सौभाग्य से महिला कुत्ते की देखभाल करती है। आप समझ सकते हैं कि अगर महिला कुत्ते को नहीं संभाल पाती तो बच्चे की क्या हालत होती. वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है.
ये भी पढ़ें- हैवान बेटे ने पिता के मुंह पर मारे ताबड़तोड़ 25 मुक्के, मन न भरने पर किया ऐसा, VIDEO देख आएगा गुस्सा
हर साल कुत्तों के काटने की आती हैं इतनी रिपोर्ट
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पिछले साल संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया था कि साल 2019 में कुत्तों के हमले की 72 लाख 77 हजार 523 रिपोर्ट दर्ज की गईं. जबकि साल 2020 में कुत्तों के हमले के कुल 46 33 हजार 493 मामले दर्ज किए गए. वहीं, साल 2021 में 1 लाख 70 हजार कुत्ते काटने के मामले सामने आए. 2022 की बात करें तो 14 लाख 50 हजार 666 मामले सामने आए. इन हमलों में पालतू और आवारा कुत्ते दोनों शामिल हैं. साथ ही जिन लोगों पर हमला हुआ उनमें बुजुर्ग, युवा और बच्चे भी पीड़ित थे.
ये भी पढ़ें- सेल्फीबाज युवक ने तोड़ दी Pawan Singh की कार...फिर जो हुआ, देखें VIDEO
Source : News Nation Bureau