दुर्गा पंडाल में नुसरत जहां ने किया पारंपरिक डांस, Video हुआ वायरल
वीडियो में नुसरत जहां (Nusrat Jahan) तीन औरतों के साथ मिलकर बंगाल का पारंपरिक डांस करती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं
बंगाल की मशहूर एक्ट्रेस और लोकसभा सदस्य नुसरत जहां (Nusrat Jahan) एक बार फिर अपने वीडियो की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. देशभर में नवरात्रि का त्योहार कोरोना महामारी की वजह से बड़ी ही सावधानी के साथ मनाया गया. इस खास मौके पर नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने भी दुर्गा पंडाल में पहुंचकर पूजा और पारंपरिक डांस किया. इस दौरान नुसरत लाल और सफेद कलर की साड़ी में नजर आईं. नुसरत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डांस का वीडियो शेयर किया है.
वीडियो शेयर करते हुए नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने लिखा, 'दुर्गा पूजो.' वीडियो में नुसरत जहां (Nusrat Jahan) तीन औरतों के साथ मिलकर बंगाल का पारंपरिक डांस करती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. नुसरत के फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे वहीं कुछ लोग नुसरत के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए भला बुरा भी कह रहे हैं.
इस दौरान नुसरत ने वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतते हुए अपने मुंह पर मास्क लगा रखा है. बता दें कि नुसरत जब भी किसी हिंदू फंक्शन में शामिल होती हैं तो उन्हें सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ती है. बीते दिनों नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने मां दुर्गा के अवतार में फोटो शूट करवाया था जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गईं. नुसरत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी भी मिलने लगी थी. जिसके बाद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) की सुरक्षा बढ़ाई गई थी.