Delhi IGI Airport का एक वीडियो मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर एक बुजुर्ग बेहोश होकर गिर गया. इस दौरान बुजुर्ग की हालत को देखकर लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे. इस बीच एक महिला सामने आई. उसने प्राथमिक उपचार देकर बुजुर्ग की जान बचा ली. आपको बता दें कि मीडिया में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह 14 जुलाई का वीडियो है. आपको बता दें कि उक्त शख्स आईजीआई एयरपोर्ट से इंडिगो की उड़ान पकड़ने वाला था. वह भुवनेश्वर तक जा रहा था. वह उड़ान से पहले फूड कोर्ट पहुंचा और यहां पर उसे अचानक चक्कर आने लगा. इस बीच वह बेहोश होकर गिर पड़ा.
जमीन पर गिरते ही आसपास के लोग घबरा गए
बुजुर्ग जैसे ही जमीन पर गिरा, वहां पर मौजूद लोग के हाथ पांव फूल गए. इस दौरान लोगों को कुछ भी समझ में नहीं आया. मगर फूड कोर्ट में मौजूद एक महिला चिकित्सक ने आनन-फानन में पूरा मामला समझ लिया. इसके बाद उसने बुजुर्ग शख्स को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देना आरंभ कर दिया. महिला ने पूरी तत्परता के साथ सीपीआर दिया. उसकी मेहनत रंग लाई. बाद में बुजुर्ग शख्स होश में आ जाता है. बुजुर्ग के पास खड़े उसके परिजन राहत महसूस करते हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट पर अचानक बेहोश होकर गिरा बुजुर्ग, देवदूत बन महिला डॉक्टर ने CPR देकर बचाई जान#IGIAirport pic.twitter.com/R7XMAIvptR
— Kapil Gautam (@KapilGauta40276) July 18, 2024
सोशल मीडिया पर महिला डॉक्टर की हो रही प्रशंसा
यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग फ्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही महिला डॉक्टर की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि डॉक्टर को परिवार से बहुत अच्छे संस्कार प्राप्त हुए हैं. कई बुजुर्ग लोगों ने महिला डॉक्टर के इस एक्शन को सराहा और आशीर्वाद दिया.
फ्रांस का बुजुर्ग बेहोश होकर गिरा
इसी तरह की एक और घटना जनवरी माह में आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर हुई थी. फ्रांस का बुजुर्ग अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. इस दौरान सीआईएसएफ के जवान ने सीपीआर देकर उसकी जान बचा ली. ये घटना तब हुई जब बुजुर्ग एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी एरिया में चेकिंग दौरान लाइन में लगा हुआ था. वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau