पॉर्न वेबसाइट (Porn website) से हजारों की संख्या में न्यूड सेल्फी (nude selfie) और वीडियो क्लिक लीक (nude video leaked) होने का बड़ा मामला सामने आया है. बताया जाता है कि इस वेबसाइट पर हजारों की संख्या में फीमेल पॉर्न स्टार (female porn stars) की न्यूड सेल्फी थे. यह वीडियो और फोटोज पॉर्न वेबसाइट ओनली फैंस (OnlyFans) से लीक हुए हैं. बताया जा रहा है हैकर्स ने पहले वेबसाइट को हैक किया और उसके बाद कई बड़ी फीमेल पॉर्न स्टार्स की फोटो और वीडियो लिए और उन्हें इंटरनेट पर शेयर कर दिया, इसके बाद वे वायरल हो गए. इससे पूरे इंटरनेट जगत में हंगामा मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें ः पति की प्रेमिका के उतरवाए कपड़े और बना लिया न्यूड वीडियो, वायरल करने की धमकी, जानें फिर क्या हुआ
बताया जाता है कि इंटरनेट यूजर्स को वैसे तो इस साइट पर जाकर फोटो और वीडियो देने के लिए पैसे खर्च करने होते हैं, यानी यह एक पेड वेबसाइट है. लेकिन, वीडियो लीक होने के बाद वे आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि डैनिएला वेस्टब्रुक, डैनिएली लॉयड, बेक्स शाइनर और कैटी सालमन के फोटो और वीडियो लीक कर दिए गए हैं. हालांकि वेबसाइट ने भी इस मामले का संज्ञान लिया और कहा गया है कि यह वेबसाइट हैकिंग का मामला नहीं है.
यह भी पढ़ें ः Today History : 1 मार्च को पहली बार हाइड्रोजन बम का परीक्षण, जानें आज का पूरा इतिहास
We have investigated claims of a site wide hack and found no evidence of any breach of our systems. The content contained in the supposed “leak” seems to be curated from multiple sources, including other social media applications.
— Steve Pym (@TheRealStevePym) February 27, 2020
पहले जब न्यूड फोटो और वीडियो लीक हुए तो कहा गया कि किसी ने वेबसाइट को हैक कर लिया है, इसलिए वहां से फोटो और वीडियो लीक हो गए, लेकिन बाद में ओनली फैंस की ओर से सफाई पेश की गई, जिसमें कहा गया है कि यूजर्स ने पहले वेबसाइट से कंटेंट चोरी किया और उसके बाद उसे इंटरनेट पर पब्लिक कर दिया. साइट के एक अधिकारी स्टीव पिम ने बाकायदा ट्विटर के जरिए अपने बात रखी और कहा कि उन्होंने वेबसाइट के हैक होने के दावों की जांच की है, लेकिन उन्हें अभी तक सिस्टम में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है.
ऐसे में अब आशंका इस बात की जताई जा रही है कि इस पूरे मामले में स्क्रीन रिकार्डिंग सॉफ्टवेयर के जरिए कंटेंट चोरी किया गया है. इस सॉफ्टवेयर के जरिए स्क्रीन पर जो कुछ भी दिख रहा होता है, वह रिकार्ड हो जाता है और सेव भी हो जाता है, इसके बाद इसे कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है, यही कारण अभी तक होने का संदेह जताया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओनली फैंस पॉर्न कंटेट देने वाली एक बड़ी वेबसाइट है और इसके तीन करोड़ से भी ज्यादा पेड यूजर्स हैं. यहां यूजर को सबस्क्रप्शिन लेना होता है, उसका पैसा चुकाना होता है और उसके बाद उसे देखा जा सकता है.
Source : News Nation Bureau