Advertisment

इस देश में वैक्सीन लगवाने पर लोगों को मिल सकते हैं 10 लाख डॉलर! जानें क्या है ऑफर

कोरोना के खिलाफ लोगों की सुरक्षा कई स्तर पर बढ़ सके और इस वायरस के फैलाव को सीमित रखने में मदद सके, इस उद्देश्य से सरकारें लोगों को लगातार वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Vaccination

इस देश में वैक्सीन लगवाने पर मिल सकते हैं 10 लाख डॉलर! जानें ऑफर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए दुनियाभर की वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. कोरोना के खिलाफ लोगों की सुरक्षा कई स्तर पर बढ़ सके और इस वायरस के फैलाव को सीमित रखने में मदद सके, इस उद्देश्य से सरकारें लोगों को लगातार वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं. वैक्सीन के लिए कई ज्यादा से ज्यादा संख्या में सामने आएं, इसके लिए अमेरिका में लोगों को फ्री बेसबॉल गेम्स की टिकटें, बीयर, फ्रेंच फ्राइज और यहां तक की फ्री गांजा तक उपलब्ध कराया जा रहा है. अब अमेरिका के एक शहर में इससे भी बड़ा कदम उठाया गया है.

यह भी पढ़ें : मोबाइल टैरिफ, वाउचर और वैलिडिटी को लेकर TRAI ने उठाया ये बड़ा कदम

अमेरिका के ओहियो शहर में वैक्सीन के लिए लोगों को बड़ा ऑफर दिया गया है. यहां वैक्सीन लगवाने के लिए लॉटरी निकाली गई है, जिसमें लोगों को 1 मिलियन डॉलर तक का इनाम दिया जाएगा. इस शहर के गर्वनर माइक ड्वीन ने एक ट्वीट के सहारे इसकी घोषणा की है. माइक ड्वीन ने अपने ट्वीट में लिखा, '26 मई से शुरू हो रहा है, हम वयस्कों के लिए लॉटरी के एक विजेता की घोषणा करेंगे, जिन्हें कम से कम टीके की पहली खुराक मिली है. यह घोषणा प्रत्येक बुधवार को पांच सप्ताह के लिए होगी और प्रत्येक बुधवार को विजेता को एक मिलियन डॉलर की राशि मिलेगा.'

गर्वनर माइक ड्वीन ने ट्वीट में लिखा, 'लॉटरी जीतने के योग्यता, ड्रा के दिन उनकी आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. इन लोगों को ओहियो निवासी होना चाहिए और आपको ड्रा से पहले टीका लगाया जाना चाहिए.'

इस शहर के गर्वनर माइक ड्वीन ने इसके अलावा एक और घोषणा की.  उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मई 26 से हम उन सभी 17 साल की उम्र के एक विजेता की घोषणा करेंगे, जिन्होंने टीका लगवाए हैं. विजेता को हमारे राज्य के विश्वविद्यालयों में चार साल की पूरी छात्रवृत्ति मिलेगी. हम हर बुधवार को ऐसा करेंगे, जो 5 बुधवार तक जारी रहेगा.' उन्होंने ट्वीट में लिखा, '18 मई को उन युवाओं के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल खोला जाएगा, जिन्हें पंजीकरण कराने में सक्षम होने के लिए टीकाकरण किया गया है.'

यह भी पढ़ें : Eid 2021: कोरोना संकट के बीच अपनों के साथ घर पर खाएं शीर खुरमा, ये रही रेसिपी

गौरतलब है कि ओहियो के अलावा अमेरिका के अन्य राज्यों में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आर्थिक तौर पर मदद की घोषणा की शुरुआत कर दी थी. वेस्ट वर्जीनिया के गर्वनर जिम जस्टिस ने पिछले महीने इस तरह की घोषणा की थी. आपको बता दें कि कोरोना के खिलाफ अमेरिका में भी वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक अमेरिका की आबादी का 54 प्रतिशत हिस्सा कम से कम एक बार वैक्सीन ले चुका है.

Source : News Nation Bureau

Ohio City Ohio City vaccination america vaccination ओहियो शहर
Advertisment
Advertisment