कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए दुनियाभर की वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. कोरोना के खिलाफ लोगों की सुरक्षा कई स्तर पर बढ़ सके और इस वायरस के फैलाव को सीमित रखने में मदद सके, इस उद्देश्य से सरकारें लोगों को लगातार वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं. वैक्सीन के लिए कई ज्यादा से ज्यादा संख्या में सामने आएं, इसके लिए अमेरिका में लोगों को फ्री बेसबॉल गेम्स की टिकटें, बीयर, फ्रेंच फ्राइज और यहां तक की फ्री गांजा तक उपलब्ध कराया जा रहा है. अब अमेरिका के एक शहर में इससे भी बड़ा कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें : मोबाइल टैरिफ, वाउचर और वैलिडिटी को लेकर TRAI ने उठाया ये बड़ा कदम
अमेरिका के ओहियो शहर में वैक्सीन के लिए लोगों को बड़ा ऑफर दिया गया है. यहां वैक्सीन लगवाने के लिए लॉटरी निकाली गई है, जिसमें लोगों को 1 मिलियन डॉलर तक का इनाम दिया जाएगा. इस शहर के गर्वनर माइक ड्वीन ने एक ट्वीट के सहारे इसकी घोषणा की है. माइक ड्वीन ने अपने ट्वीट में लिखा, '26 मई से शुरू हो रहा है, हम वयस्कों के लिए लॉटरी के एक विजेता की घोषणा करेंगे, जिन्हें कम से कम टीके की पहली खुराक मिली है. यह घोषणा प्रत्येक बुधवार को पांच सप्ताह के लिए होगी और प्रत्येक बुधवार को विजेता को एक मिलियन डॉलर की राशि मिलेगा.'
Starting on May 26th, we will announce a winner of a drawing for adults who have received at least their first dose of the vaccine.
This announcement will occur each Wednesday for five weeks, and the winner each Wednesday will receive $1 million.— Governor Mike DeWine (@GovMikeDeWine) May 13, 2021
गर्वनर माइक ड्वीन ने ट्वीट में लिखा, 'लॉटरी जीतने के योग्यता, ड्रा के दिन उनकी आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. इन लोगों को ओहियो निवासी होना चाहिए और आपको ड्रा से पहले टीका लगाया जाना चाहिए.'
To be eligible to win, you must be at least 18 years of age or older on the day of the drawing, you must be an Ohio resident, and you must be vaccinated before the drawing.
— Governor Mike DeWine (@GovMikeDeWine) May 13, 2021
इस शहर के गर्वनर माइक ड्वीन ने इसके अलावा एक और घोषणा की. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मई 26 से हम उन सभी 17 साल की उम्र के एक विजेता की घोषणा करेंगे, जिन्होंने टीका लगवाए हैं. विजेता को हमारे राज्य के विश्वविद्यालयों में चार साल की पूरी छात्रवृत्ति मिलेगी. हम हर बुधवार को ऐसा करेंगे, जो 5 बुधवार तक जारी रहेगा.' उन्होंने ट्वीट में लिखा, '18 मई को उन युवाओं के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल खोला जाएगा, जिन्हें पंजीकरण कराने में सक्षम होने के लिए टीकाकरण किया गया है.'
Also starting May 26th, we will announce the winner of a drawing of all those 17 years-old and under who are vaccinated. The winner will receive a full, four-year scholarship to our state universities.
We will do this every Wednesday, for five straight Wednesdays.
— Governor Mike DeWine (@GovMikeDeWine) May 13, 2021
यह भी पढ़ें : Eid 2021: कोरोना संकट के बीच अपनों के साथ घर पर खाएं शीर खुरमा, ये रही रेसिपी
गौरतलब है कि ओहियो के अलावा अमेरिका के अन्य राज्यों में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आर्थिक तौर पर मदद की घोषणा की शुरुआत कर दी थी. वेस्ट वर्जीनिया के गर्वनर जिम जस्टिस ने पिछले महीने इस तरह की घोषणा की थी. आपको बता दें कि कोरोना के खिलाफ अमेरिका में भी वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक अमेरिका की आबादी का 54 प्रतिशत हिस्सा कम से कम एक बार वैक्सीन ले चुका है.
Source : News Nation Bureau