अजगर को जंगल के सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है. अगर अजगर ने किसी का शिकार किया है तो समझ लीजिए कि उसकी मौत पक्की हो गई है. अजगर अपने कुशल शिकार के लिए भी जाना जाता है. इसकी चपेट में आने के बाद बचना काफी मुश्किल होता है. जिनका शिकार अजगर करते हैं वो भी काफी बड़े जानवर होते हैं. अजगर गाय, हिरण और अन्य जीवों को आसानी से निगल जाता है. वह उन्हें बड़ी आसानी से पचा लेता है लेकिन आपको बता दें कि एक अजगर ने एक ऐसे जानवर का शिकार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह सुनकर आप जरूर हैरान रह गए होंगे लेकिन ये सच्चाई है.
यह खबर भी पढ़ें- बच्चे के लिए मां ने लड़ी पिटबुल से जंग, आफत में आई जान लेकिन नहीं मानी हार...देखें वीडियो
अजगर नहीं पचा पाया मगरमच्छ
इस वीडियो में यही दिखाया गया है. एक बर्मीज अजगर ने 5 फुट के मगरमच्छ को निगल लिया, लेकिन उसे पचा नहीं पाया और उसे अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ी. वीडियो को टेरिफायिंग नेचर @TerrifyingNatur द्वारा ट्विटर पर इस कैप्शन के साथ साझा किया गया है, “18 फुट के बर्मीज अजगर के शरीर में 5 फुट का मगरमच्छ मिला” बर्मीज अजगर सांपों की सबसे बड़ी प्रजातियों में से एक है. बर्मीज अजगर आमतौर पर लंबाई में 25 फीट तक बढ़ते हैं. आप इस वायरल वीडियो मे साफ देख सकते हैं कि कैसे एक मगरमच्छ अजगर के शरीर के अंदर से निकाला जा रहा है.
अजगर के काटने पर भड़क गए लोग
इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि रुको, क्या सांप पहले ही मर चुका था या उन्होंने उसे क्यों काटा? एक यूजर ने लिखा कि मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने अजगर को क्यों काटा? मगरमच्छ पहले ही मर चुका था. यह मानते हुए कि उन्होंने इसे बचाने की कोशिश की...लेकिन शायद उनसे सिर्फ एक पर्स बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सांप को वापस एक साथ जोड़ने के लिए वे कौन से टांके लगाएंगे? वह कट गहरा है. वीडियो देख कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया. वीडियो पर आए रिएक्शन से पता चला कि लोग अजगर के काटे जाने से गुस्से में थे.
HIGHLIGHTS
- क्या सांप पहले ही मर चुका था
- लोगों ने गुस्सा जाहिर किया
- अजगर के काटे जाने से गुस्से में थे
Source : News Nation Bureau