टाटा ग्रुप के प्रमुख और देश के मशहूर उद्योगपति और रतन टाटा को भारत रत्न देने की सोशल मीडिया पर मांग उठी है. लोग रतन टाटा के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा ने उन्हें भारत देने की मांग को तो लोगों को उनका तेजी से समर्थन मिल रहा है. एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को हम भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हैं. लोगों से इस मुहिम में जुड़ने की अपील भी की जा रही है. लोगों सोशल मीडिया पर लगातार रतन टाटा के पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर रतन टाटा से जुड़े हैशटैग के ट्रेंड करते ही इसके समर्थन में लोग सामने आने लगे. एक यूजर ने लिखा मैं पीएमओ से आग्रह करता हूं कि देश से सबसे पावरफुल बिजनेसमैन को भारत रत्न दिया जाना चाहिए. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि धरती के सबसे विनम्र व्यक्तियों में से एक रतन टाटा को भारत रत्न देने का आग्रह करता हूं.
जब बीमार कर्मचारी से मिलने पहुंचे घर
रतन टाटा कई बार ऐसे काम कर चुके हैं जिससे उनके फैन हैरान रह जाते हैं. रतन टाटा को अपने ऑफिस स्टाफ से यह पता चला कि उनका एक पूर्व कर्मचारी 2 साल से बीमार है. इसके बाद वह खुद को रोक नहीं पाए. वह पूर्व कर्मचारी से मिलने कार से पुणे पहुंच गए. खास बात है कि टाटा ने अपने इस दौरे को पूरी तरीके से व्यक्तिगत रखा. जब वे कर्मचारी के घर पर पहुंचे, तब उसे भी इस बात का यकीन नहीं हुआ. 83 साल की उम्र में वह बिना किसी सुरक्षा के अपने पूर्व कर्मचारी से मिलने पहुंचे गए.
IBM की नौकरी ठुकरायी,जीवन में बिना हार माने कई बड़ी मुश्किलों का सामना किया,जानें कैसे हर मुश्किलों से पार पाकर बने @RNTata2000 से सर रतन टाटा।https://t.co/umOIrCsc8w@rashtrapatibhvn @PMOIndia @narendramodi#BharatRatnaForRatanTata#RequestByDrVivekBindra
— Dr. Vivek Bindra (@DrVivekBindra) February 5, 2021
चार बार हुआ प्यार
रतन टाटा ने इंटरव्यू में बताया था कि प्यार के मामले में वह सबसे ज्यादा तब सीरियस थे, जब वह अमेरिका में रह रहे थे. बात इतनी ज्यादा गंभीर थी कि दोनों शादी तक करना चाहते थे. हालांकि, रतन का भारत आने का फैसला रिश्ते पर भारी पड़ गया. टाटा ने बताया था कि वह देश वापस लौटना चाहते थे, लेकिन उनकी साथी को अमेरिका में ही रहना था. इस वजह से उनका साथ छूट गया.
Sir Ratan Tata visited Pune to meet his Ex Employee who is ailing for last 2 years.
There is lot to learn for all entrepreneurs that money is not everything. All that matters is being great human being. pic.twitter.com/TFORvFSUxM
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) January 7, 2021
Source : News Nation Bureau