पूर्वी अफ्रीका में रवांडा में 21 साल के एक शख्स को लोकल लोग असली मोगली कहकर बुलाते हैं. दरअसल, अफ्रीकी लड़के ज़ांज़ीमन ऐली को माइक्रोसेफली डिसऑर्डर है. जिसकी वजह से ऐली का सिर आम लोगों के मुकाबले बड़ा हो गया है और ऐली औरों से अलग दिखता है. जिसकी वजह से लोगों ने उसे चिढ़ाना शुरु कर दिया. लोगों की इस बात से तंग आकर ऐली ने अपना ज्यादातर समय जंगल में बिताना शुरु कर दिया. द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐली ने जंगल में रहकर कई किलोमीटर तक पैदल चलना, पेड़ों पर आसानी से चढ़ना सीख लिया.
ऐली की मां ने बताया कि लोग उसके अलग दिखने की वजह से बहुत उसे बहुत परेशान करते थे. जिस वजह से वो पढ़ाई के लिए स्कूल भी नहीं गया. साथ ही उसे देखने और सुनने में भी दिक्कत है.
लेकिन दुनिया में हर कोई एक जैसा नहीं है. जहां एक तरफ उसे परेशान करने वाले मौजूद हैं तो वहीं उसकी मदद के लिए भी लोग आगे आए. आपको बता देते हैं कि लोगों ने क्राउडफंडिंग के जरिए ऐली के लिए 2,92,017 रुपये की मदद जुटाई.