क्या इंसानियत जिंदा है? यदि यह प्रश्न किसी व्यक्ति से पूछते हैं, तो हमें लगता है कि कई लोगों को नकारात्मक उत्तर मिल सकता है, क्योंकि आजकल समाज किस तरह से चल रहा है इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं लेकिन हम कह सकते हैं कि इस समाज आज भी इंसानियत जिंदा है तभी तो यह समाज एक है और जब भी इस समाज पर कोई विपदा आती है तो इस वर्ग के लोग ही मदद के लिए हाथ बढ़ाते हैं. आज देश के कई हिस्सों में लोग बाढ़ के पानी से परेशान हैं. ऐसे में उन्हें मदद की जरूरत है. जहां सरकार नहीं पहुंच पा रही, वहां इंसानियत को जिंदा रखने वाले लोग पहुंच रहे हैं. जैसे इस वीडियो को देखिए.
इस खबर को भी पढ़ें- अरे बाप रे! समुद्र किनारे इतना कूड़ा किसने फैलाया? देख लोगों ने कहा- 'एलियंस आए थे'
खिड़की पर किसका हाथ है?
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूरा इलाका पानी से भरा हुआ है. घरों में पानी ने दस्तक दे दी है. इसमें सबसे हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिलता है. वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि खिड़की पर एक शख्स का हाथ नजर आ रहा है यानी पानी में डूबे घर में एक शख्स अंदर फंसा हुआ है.
आखिरी में बचा ही लेते हैं
कुछ ही समय बाद दिल को सुकून देने वाला पल आता है, जब राहत बचावकर्मी बचाने के लिए आगे आते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स घर के ऊपर चढ़कर कराकट तोड़ रहा है ताकि अंदर फंसे शख्स को बाहर निकाल सके. वीडियो में आगे दिख रहा है कि एक बचावकर्मी मोटर बाइक लेकर आता है. दो बचावकर्मियों ने एक घर के अंदर फंसे एक बुजुर्ग व्यक्ति को बचा लेते हैं.
आज भी इंसानियत जिंदा है
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो देखकर अच्छा लगा. वरना आजकल तो कोई दुर्घटना होने पर लोग मदद करने की बजाय लूटपाट करने लगते हैं. क्या ऐसे लोग रात को सो पाते होंगे? एक यूजर ने लिखा कि इंसानियत का कोई धर्म नहीं होता. वीडियो कई यूजर्स ने कहा कि इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगा कि आज भी इंसानियत जिंदा है.
Source : News Nation Bureau