रूस और यूक्रेन के सैनिकों के बीच संघर्ष और तेज हो गया है. माना जा रहा है कि रूस के बढ़ते आतंक से जल्द ही राजधानी कीव पर कब्जा हो सकता है. पिछले तीन दिनों में रूसी सेना ने यूक्रेन पर चार तरफ से हमला करके उसकी सेना को पीछे हटने पर मजबूर किया है. हालांकि, राजधानी कीव अभी तक रूसी सेना (russia ukraine conflict) के कब्जे से दूर रही थी. अब खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (ukraine president Volodymyr Zelenskyy) ने चिंता जताई है कि कीव पर रूसी सेना के कब्जे का खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने कहा है कि आज की रात हमारे लिए सबसे कठिन होने वाली है, लेकिन हमें खड़े रहना होगा. बताया जा रहा है कि जेलेंस्की को अमेरिका की तरफ से यूक्रेन छोड़ने का प्रस्ताव मिला था. लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. लेकिन, इस बीच इन भयानक हमलों की तस्वीरें और वीडियों दिल दहला रही हैं. जिसमें यूक्रेन की आम जनता भी उन हमलों का शिकार हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं कि किस तरह से रूस ने अपने आतंक का ढाबा यूक्रेन (russia attack on ukraine) पर बोला है.
अमेरिका की एक निजी कंपनी ने सैटेलाइट तस्वीरों के माध्यम से खुलासा किया है कि रूस ने यूक्रेन पर काफी हद तक कब्जा जमा लिया है. शनिवार को ली गईं ताजा सैटेलाइट तस्वीरें बता रही हैं कि रूस ने यूक्रेन के नोवा काखोवका में नीपर नदी पर काखोवका जलविद्युत संयंत्र के पास अपनी सेना के जवानों को एकत्र किया है.
दोनों देशों के बीच इस जंग (Russia Ukraine War) की वजह से यूक्रेन के हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर पड़ोस के देशों में चले गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन के 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग पोलैंड, मोल्दोवा और दूसरे पड़ोसी देश चले गए हैं.
यूक्रेन ने कहा कि एक रूसी मिसाइल को शनिवार की सुबह-सुबह उस टाइम खत्म कर दिया गया, जब वे कीव को पानी उपलब्ध कराने वाले विशाल डैम की ओर बढ़ रही थी. इसके साथ ही शनिवार की सुबह-सुबह शहर के पास एक रूसी सैन्य काफिले को भी खत्म कर दिया गया. यूक्रेन की 101वीं ब्रिगेड ने सूचना मिलने के बाद नष्ट हुए रूस के 2 हल्के वाहनों, दो ट्रकों और एक टैंक का निरीक्षण किया.