रूस और यूक्रेन के बीच लगभग दो महीने से युद्ध ( Russia-Ukraine War ) जारी है. इस बीच युद्ध के दौरान कई सारे हैरतअंगेज वीडियो सामने आए हैं. यूक्रेन के सैनिकों ने महज पानी से ही बम को डिफ्यूज कर दिया हो या रूसके सैनिकों के सामने यूक्रेन की बच्ची ने बड़ी हिम्मत दिखाई हो. इन वीडियोज के बाद यूक्रेन के दो सैनिकों का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यूक्रेन का एक सैनिक ( Ukrainian Soldier ) अपनी जेब से मोबाइल फोन निकालकर दिखाता है. उसके मोबाइल पर गोली लगी होती है. वायरल वीडियो में इस मोबाइल फोन की वजह से जान बचने का दावा किया जा रहा है.
A smartphone saved #Ukrainian soldier's life pic.twitter.com/FstoqrTJov
— Giorgi Revishvili (@revishvilig) April 19, 2022
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर सबसे पहले शेयर किया गया 30 सेकंड का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है. इस वीडियो में दिखता है कि कैसे यूक्रेन का एक सैनिक जेब में हाथ डालता है. फिर अपनी जेब से मोबाइल फोन निकालता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि उसके मोबाइल के पिछले हिस्से में गोली लगी हुई है. यह गोली 7.2 एमएम की है. वीडियो में गोली की आवाजें भी सुनी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें - चिड़िया ने ऐसे बचाई अपने बच्चों की जान, देखें Video
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जताई हैरत
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैनिक का दावा है कि मोबाइल फोन की वजह से उसकी जान बच गई है. अगर गोली फोन के बजाय सीधे उसे लगती तो उसकी जान चली जाती. वीडियो में लोगों ने देखा कि यह नोकिया कंपनी का मोबाइल फोन है तो हैरत जताई. एक यूजर ने पूछा कि क्या नोकिया के फोन आज भी चल रहे हैं. सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर ने जान बचने के लिए मोबाइल फोन को सैनिक की किस्मत करार दिया.
HIGHLIGHTS
- रूस और यूक्रेन के बीच लगभग दो महीने से युद्ध जारी है
- यूक्रेन के सैनिकों का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- सैनिक के मोबाइल फोन के पिछले हिस्से में गोली लगी हुई है