यूक्रेन में तबाही का मंजर जारी है. रूसी सेना यूक्रेन पर तीन ओर से धवा बोलकर जबरदस्त बमबारी कर रही है. हालात ये हैं कि रूस की सेना ने अब रिहायशी इलाकों को भी बर्बाद करना शुरू कर दिया है. राजधानी कीव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. कई तस्वीरों में इमारातों को ध्वस्त कर दिया है. यहां के अहम ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के सामने घुटने टेकने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि वह युद्ध अंतिम सांस तक लड़ेंगे. उन्होंने कीव से एक सेल्फी वीडियो जारी करते हुए कहा है कि यूक्रेनियन लड़ते रहेंगे, वे रूस के सामने सरेंडर नहीं करेंगे.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कीव की एक तस्वीर को साझा किया है. इसमें एक तबाह हाई राइज बिल्डिंग को दर्शाया गया है. उन्होंने दुनिया से "रूस को अलग-थलग" करने का आह्वान किया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए कीव के हालात को दर्शाया गया है. लोगों में दहशत का माहौल हैं. वे सुरक्षित स्थानों के लिए भाग रहे हैं. कीव की रिहायशी इमारतों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. इन धमाकों से आम नागरिक भी मारे जा रहे हैं. एक तस्वीर में दो यूक्रेनी बच्चे लड़ने के लिए सैनिकों को भेज रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर हर कोई भावुक हो जाएगा.
घायलों को अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा है. यहां का यातायात पूरी तरह से ठप पड़ चुका है. सड़कों पर सिर्फ रूसी टैंक दौड़ते नजर आ रहे हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति के आह्वान के बाद आम लोगों ने हथियार उठा लिए हैं. वहीं कई नागरिक अपने घरों में कैद हैं. उनके घरों की खिड़कियां टूट चुकी हैं. दीवारों में दरारे हैं. मगर वे कह रहे हैं कि वे कही नहीं भागेंगे. उनका कहना है कि अगर मरना है तो अपनी मिट्टी में ही मर जाएंगे. यूक्रेनी नागरिकों ने कीव में पेट्रोल, गैसोलीन के साथ 2 रूसी टैंकों को नष्ट कर दिया. वे अपनी राजधानी में रूसी सेना का मुकाबला करने के लिए गुरिल्ला युद्ध की रणनीति का उपयोग कर रहे हैं.
रूस की कार्रवाई की इन तस्वीरों को देकर किसी के भी आंखों से आंसू गिरने लगेंगे. एक वीडियों में दिखाया गया है कि सुबह तड़के किस तरह से रूसी मिसाइलें यूक्रेन की राजधानी पर गिर रही हैं. लोग इन मिसाइलों का वीडियों बनाकर रोते हुए नजर आ रहे हैं. वे रोते हुए अपनी जान की भीख मांग रहे हैं.