Smiling Picture Of Family Members On Death Of Old Grandmother: स्मार्टफोन के आ जाने से अब शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो फोटोग्राफर ना हो. और कुछ ना सही खुद की दांत दिखाते स्माइल की सेल्फी हर किसी को क्लिक करना आता है. लेकिर जब स्मार्टफोन नहीं हुआ करते थे क्या तब लोग तस्वीरें नहीं क्लिक करवाते थे. पुराने समय में भी तस्वीरें क्लिक की जाती थीं लेकिन इसके लिए एक फोटोग्राफर को बुलाया जाता था. इसके बाद फोटोग्राफर के निर्देश पर ही तस्वीर क्लिक करने के लिए पोज़ दिए जाते थे.
फोटोग्राफर की कमांड आते ही सारे चेहरे एक साथ मुस्कुराते थे. इसी कड़ी में एक फोटोग्राफर द्वारा ली गई एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही. केरल के एक परिवार की तस्वीर को कुछ अजीब ही स्थिति में क्लिक किया गया है. तस्वीर में नजर आ रहे सभी लोग स्माइल तो कर रहे हैं लेकिन इस तस्वीर में एक मृतक की बॉडी को भी फ्रेम में लिया गया है.
ये भी देखेंः इस डॉग की समझदारी देख चकरा जाएगा दिमाग, TV देख कर रहा ये काम
मरी हुई दादी को परिजन कर रहे ऐसे विदा
वैसे तो कहा जाता है कि परिवार के किसी बुजुर्ग का समय पर परलोक सिधार जाना दुखी होने की नहीं खुशी की ही बात होती है. वहीं अपने बुजुर्ग को विदाई देते हुए तस्वीर में नजर आ रहे परिजनों ने भी कुछ ऐसा कर डाला की अब हर जगह इसकी चर्चा हो रही है.
दादी को परिजन हंसते हुए विदा कर रहे हैं. यही नहीं मरी हुई दादी का शव बीच में सजा कर परिजन चारों ओर हंसते हुए पोज़ दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पठानथिट्टा जिले के मालापल्ली गांव के एक परिवार ने इस तरह से अपनी बुजुर्ग को विदाई दी. जिसके बाद से उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है. 95 साल की मरियम्मा ने बीते 17 अगस्त को आखिरी सांस ली. जिसके बाद उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें हंसते हुए विदा किया.