उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जिया उड़ाई गई. यहां बार-बालाओं का डांस देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ों समेत बच्चे भी उनका डांस देखने लिए पहुंच गए. सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. पूरा मामला मल्हीपुर थाना क्षेत्र के देवरनियां गांव का है. यहां बीती रात एक शादी समारोह था, जहां बार-बालाओं का डांस कार्यक्रम आयोजित किया गया था. बार डांसर का डांस देखने लिए लोग कोरोना के खतरे को भूलकर कार्यक्रम स्थल पर जमा हो गए. इस कार्यक्रम में लोग सोशल डिस्टेंसिंग तक को भूल गए. वहीं यहां मौजूद लोगों के चेहरे से मास्क भी गायब रहा. इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं.
बता दें कि यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,56,755 लोगों का टेस्ट किया गया, जिनमें 12547 लोग नए संक्रमित मिले हैं. इनके साथ ही 28404 लोग संक्रमण से मुक्त भी हो गए हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 281 लोगों की मौत हुई है. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,56,755 लोगों का टेस्ट किया गया. जिनमें 12547 लोग नए संक्रमित मिले हैं. इनके साथ ही 28404 लोग संक्रमण से मुक्त भी हो गए हैं. अब उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस काफी नीचे आता जा रहा है. प्रदेश में अब एक्टिव केस एक लाख 77,643 हो गए हैं.
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 281 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 17,238 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें लखनऊ में 2228 की मौत हुई है. प्रदेश में अब रिकवरी रेट 87.90 प्रतिशत हो गया है. प्रदेश में 30 अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 38000 से अधिक नए केस आए थे. आज तो 12546 नए केस आए हैं.