Advertisment

'कोई इसको समझाओ, कह रहा है अबकी बार अशोक गहलोत बेकार'

ज्‍योतिरादित्‍य सिधिंया ने होली के दिन जैसे ही कांग्रेस के रंग में भंग डाला, वैसे ही सोशल मीडिया में तरह-तरह के मीम वायरल होने लगे. सिंधिया ने इस्‍तीफा दिया तो #सचिनपायलट टिवटर पर टॉप ट्रेंड करने लगे. एक से एक मीम्‍स की बाढ़ आ गई.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Memes

'कोई इसको समझाओ, कह रहा है अबकी बार अशोक गहलोत बेकार'( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

ज्‍योतिरादित्‍य सिधिंया ने होली के दिन जैसे ही कांग्रेस के रंग में भंग डाला, वैसे ही सोशल मीडिया में तरह-तरह के मीम वायरल होने लगे. सिंधिया ने इस्‍तीफा दिया तो #सचिनपायलट टिवटर पर टॉप ट्रेंड करने लगे. एक से एक मीम्‍स की बाढ़ आ गई. कांग्रेस पर स्‍ट्राइक हो और अमित शाह को लेकर कोई मीम न बने, ऐसा तो असंभव है. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लेकर तरह-तरह के मीम शेयर किए जाने लगे. इसी तरह का एक मीम वायरल किया गया, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह की ओर हाथ दिखाते हुए कहते दिख रहे हैं, 'कोई इसको समझाओ, यह बोल रहा है अबकी बार गहलोत बेकार.'

एक अन्‍य मीम में अशोक गहलोत और सचिन पायलट को साथ बैठे दिखाया गया है, जिसमें सचिन पायलट गहलोत से कहते दिख रहे हैं, 'कुर्सी छोड़ते हो गया अमित शाह का फोन उठा लूं.'

एक अन्‍य मीम में अशोक गहलोत और सचिन पायलट साथ बैठे देखे जा सकते हैं. उसमें अशोक गहलोत कहते हैं, 'तने सारे बाप की सोगन बेटा, तू तो मेरे बेटे समान है. जो अमित शाह का नंबर उठायो तो म्‍हारो मरो मुंह देखोगो.'

एक दूसरे मीम में अशोक गहलोत से सचिन पायलट कहते दिख रहे हैं, 'अब भी मौका है ताऊ, मुझे सीएम बना दे वरना मैं चला सिंधिया जी की राह.' एक दूसरे मीम में अशोक गहलोत सचिन पायलट से कह रहे हैं, 'बेटा सचिन! तू तो मेरे बेटे समान है, मेरी बात मान और अमित शाह का नंबर ब्‍लॉक कर दे.'

एक अन्‍य मीम में दिखाया गया है, अमित शाह और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया बाइक से जा रहे हैं. ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया पूछते हैं, मोटा भाई! इतनी जल्‍दी क्‍या है? इस पर अमित शाह जवाब देते हैं- अरे अगले चौराहे से पायलट को उठाना है न.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh rajasthan sachin-pilot Jyotiraditya Scindia twitter social media memes Top Trends
Advertisment
Advertisment