ऑस्ट्रेलिया के एक न्यूज चैनल में लाइव टीवी पर चल रहे प्रोग्राम के दौरान स्क्रीन पर कुछ ऐसा दिखा जिसे देखकर टीवी देखने वालों के होश उड़ गये. दरअसल, मामला ये है कि ऑस्ट्रेलिया की एक न्यूज एजेंसी के दर्शक अचानक स्क्रीन पर 'शैतान' देख बैठे. यह सब तब हुआ जब न्यूज एंकर समाचार पढ़ रही थी और उस समय पुलिस डॉग वेलफेयर से जुड़ी एक खबर चल रही थी. एंकर खबर पढ़ रही थी और स्क्रीन पर उसी खबर का विजुअल चल रहा था, विजुअल में कुछ लोग नजर आ रहे थे. इसी दौरान अचानक स्क्रीन पर नजर आ रहे विजुअल गायब हो गए और काले कपड़े पहने हुए तीन लोग नजर आने लगे.
यह भी पढ़ेः Viral : एंट्री पर पसंदीदा गाना नहीं लगने से दुल्हन हुई नाराज, देखें वीडियो
टीवी देख रहे दर्शक भी चौंक गए कि खबरों के बीच यह शैतान कहां आ गया. एंकर भी समझ नहीं पाई कि 'शैतान बुलाने की रस्म' का वीडियो पुलिस डॉग वेलफेयर की न्यूज के बीच कैसे टेलीकास्ट हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूज चैनल ने अभी इस घटना से जुड़े मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. फिलहाल इस खबर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. खबर के बीच 'शैतानी क्लिप' वाला वीडियो दर्शक खूब देख रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं. कई लोग इसे न्यूज चैनल की गलती भी मान रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अचानक से नजर आए सभी लोग एक जलते हुए उल्टे क्रॉस के आगे खड़े थे. मुश्किल से एक-दो सेकंड की झलक में काले कपड़े पहने हुआ शख्स 'Hail, Satan' चिल्लाता हुआ नजर आ रहा था. ऐसा लग रहा था मानों वह किसी शैतान को बुला रहा है. अचानक टीवी पर 'शैतान' से जुड़ी यह क्लिप चलते ही हंगामा मच गया. हालांकि एंकर ने समझदारी दिखाई और उसने उस क्लिप पर ज्यादा समय नहीं दिया.
HIGHLIGHTS
- न्यूज चैनल में लाइव टीवी पर चल रहे प्रोग्राम के दौरान स्क्रीन पर दिखा शैतान
- उस समय पुलिस डॉग वेलफेयर से जुड़ी एक खबर चल रही थी
- टीवी देख रहे दर्शक भी चौंक गए कि खबरों के बीच यह शैतान कहां आ गया
Source : News Nation Bureau