400 साल पुरानी पेंटिंग को गौर से देखें... हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि क्या पता आपको इस रहस्यमय पेंटिंग में क्या दिख जाए. दरअसल आजकल सोशल मीडिया पर एक खबर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक खूबसूरत पेंटिंग का जिक्र है. ये पेंटिंक ईसा मसीह की है, जिसे 400 साल पहले बनाया गया था. मगर इस पेंटिंग की खासियत ये नहीं, बल्कि कुछ और है. दरअसल इस पेंटिंग को लोग टाइम ट्रैवल से जोड़ रहे हैं.
दरअसल ये पेंटिंग महान कलाकार वेंचुरा सालिंबे की है, जिन्होंने इसे आज से करीब 400 साल पहले साल 1595 बनाया था. इस पेंटिंग के जरिए सालिंबे ने ईसा मसीह और उनके फॉलोअर्स को दर्शाया है. हालांकि इस पेंटिंग में और भी कुछ खास है. क्या आप इस पेंटिंग के बैकग्राउंड में नीले रंग का स्पाइक्स देख पा रहे हैं? यही चीज लोगों का ध्यान खींच रही है. दरअसल लोग इस नीले स्पाइक्स की तुलना स्पूतनिक सैटेलाइट से कर रहे हैं.
... तो ये टाइम ट्रैवल है?
लोगों का दावा है कि 400 साल पुरानी इस तस्वीर में आधुनिक चीज दिखाई दे रही है, जो सीधे-सीधे टाइम ट्रैवल की ओर इशारा है. अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार बहस छिड़ गई है. कई लोग इसे भविष्य देखने की शक्ति बता रहे हैं, तो कुछ इसे टाइम ट्रैवल, वहीं कुछ लोग ऐसे भी है, जो इसे महज एक इत्तेफाक करार दे रहे हैं.
यहां आपको बता दें कि दरअसल ये पेंटिग फादर, सन और पवित्र घोस्ट की है, जिसे आज से करीब 400 साल पहले 1595 में वेंचुरा सालिंबेनी द्वारा बनाया गया था. वहीं लोग पेंटिंग में नजर आ रही जिस स्पूतनिक सैटेलाइट की बात कर रहे हैं, वो असल में साल 1957 में पृथ्वी की परिक्रमा करने वाली पहली सैटेलाइट थी. जो अपने जमाने की बहुत आधुनिक मानी जाती थी. ऐसे में अब इतनी पुरानी पेंटिंग में यू हाईटेक एडवांस चीज नजर आ जाना, बस एक इत्तेफाक है या फिर वाकई में इस पेंटिंग के पीछे कोई रहस्य है?
Source : News Nation Bureau