Advertisment

6 साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों का हमला, वायरल हो रहा खौफनाक Video

सीसीटीवी में कैद हुई वीडियो में लड़का कुछ देर बाद बुरी तरह गिर जाता है, जिसके बाद कुत्तों का झुंड उसपर हमला कर देता है. हालांकि इससे पहले की वो कुछ कर पाते, पीछे से आ रहा एक शख्स फौरन अपनी स्कूटर से उन कुत्तों को भगा देता है...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
stray_dogs

stray_dogs( Photo Credit : social media)

मौत के मुंह से लौट आया मासूम! खबर आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले की है, जहां शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया. दरअसल संपत नगर शिव मंदिर इलाके से, कार्तिकेय नाम का एक लड़का कराटे क्लास के लिए जा रहा था. तभी बीच रास्ते उसे खूंखार आवारा कुत्तों के झुंड ने घेर लिया. इसके बाद वो जान बचाने के लिए सड़क पर इधर-उधर भागने लगा. इस पूरी घटना की एक वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में लड़के को भागते हुए देखा जा सकता है...

Advertisment

सीसीटीवी में कैद हुई वीडियो में लड़का कुछ देर बाद बुरी तरह गिर जाता है, जिसके बाद कुत्तों का झुंड उसपर हमला कर देता है. हालांकि इससे पहले की वो कुछ कर पाते, पीछे से आ रहा एक शख्स फौरन अपनी स्कूटर से उन कुत्तों को भगा देता है...

हादसे में बुरी तरह जख्मी लड़का...

मामले में अतिरिक्त जानकारी देते हुए, पुलिस ने बताया कि लड़के को गंभीर चोटें आई हैं, उसे चिकित्सा देखभाल के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. अबतक मिली जानकारी के अनुसार, उसके माता-पिता हैदराबाद में रहते हैं. घटना की सूचना मिलने पर वे काफी ज्यादा चिंतित है. मालूम चला है कि, कार्तिकेय छुट्टियों के लिए यहां आया हुआ था.  

ये भी पढ़ें: मार्केट में बिक रहा 'आस्तीन का सांप', खरीदने के लिए लोगों की लगी भीड़!

बढ़ता जा रहा आवारा कुत्तों का खतरा...

गौरतलब है कि, पिछले कुछ महीनों में आवारा कुत्तों के हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं. हाल ही में, प्रमुख व्यवसायी और वाघ बकरी टी ग्रुप के वंशज पराग देसाई की मृत्यु ने आवारा कुत्तों के खतरे को फिर से सुर्खियों में ला दिया. कथित तौर पर 15 अक्टूबर को पराग देसाई पर हमला करने वाले आवारा कुत्तों से खुद को बचाते हुए देसाई को गंभीर चोटें आईं. इलाज के दौरान कुछ हफ्ते बाद ब्रेन हेमरेज के कारण उनकी मौत हो गई.

Source : News Nation Bureau

pack of dogs karate class Stray Dogs Andhra Pradesh Guntur district
Advertisment
Advertisment