देश को आजाद हुए 77 साल हो गए हैं. आजादी के बाद कई चीजों में बदलाव तो आए लेकिन जिन समस्याओं का समाधान सबसे पहले होना चाहिए था वो सबसे पीछे रह गईं, आज हम साल 2024 में जी रहे हैं, जहां दुनिया चांद पर घर बनाने की बात कर रही है और हम उस दौर से गुजर रहे हैं, जहां बारिश के मौसम में एक प्राइमरी स्कूल पानी में डूब जाता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्कूल पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है. इस स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पानी में डूबा भारत का भविष्य
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नाव पर बैठकर स्कूल जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि एक स्कूल टीचर है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूल टीचर नाव पर सवार होकर स्कूल आ रहे हैं. वीडियो में वह अपने स्कूल का हाल दिखा रहे हैं. पानी में डूबे स्कूल को देखकर आश्चर्य होता है कि आखिर इस स्कूल में बच्चे पढ़ने कैसे आते हैं? विद्यालय की स्थिति भयावह है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल की बिल्डिंग भी काफी पुरानी लग रही है, मानो कभी भी गिर जाएगी. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यूपी का है. हालांकि, हमारे पास वीडियो संबंधित जानकारी नहीं है तो इसलिए पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के दौरान दर्दनाक मौत, देख लोगों को तभी नहीं पड़ा फर्क, वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो देख लोगों ने निकाला गुस्सा
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक विपरीत परिस्थितियों में. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि मास्टर साहब जाकर क्या करेंगे? एक यूजर ने लिखा कि स्कूल में बच्चे नजर नहीं आ रहे? एक यूजर ने लिखा कि आज तो कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि ये वो इमारत है जो उस देश के भविष्य को आकार देगी, जिसका भविष्य ही अंधकार में है.
Source : News Nation Bureau