मां-बाप ने बच्चे का रख दिया ऐसा नाम, 60 साल तक फ्री में मिलेगा Domino's Pizza

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाले एंथनी लूत की पत्नी क्लेमेंटाइन ओल्डफील्ड ने बच्चे को जन्म दिया था, जिसका नाम Dominic रखा गया. हालांकि, इस कपल को Domino's की प्रतियोगिता के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
dominos

Domino's( Photo Credit : Domino's)

Advertisment

अमेरिकी पिज्जा कंपनी Domino's ने अपने 60 साल पूरे होने की खुशी में ऑस्ट्रेलिया में एक खास प्रतियोगिता रखी थी. जिसमें जीत हासिल करने वाले कपल को 60 साल तक मुफ्त पिज्जा दिया जाना था. प्रतियोगिता के लिए कंपनी ने कुछ शर्त रखी थी.

दरअसल, Domino's कंपनी ने बीते 9 दिसंबर को अपने 60 साल पूरे किए. प्रतियोगिता की शर्त ये थी कि यदि ऑस्ट्रेलिया में 9 दिसंबर को किसी बच्चे का जन्म होता है और उसका नाम Dominic या Dominique रखा जाता है तो वे आने वाले 60 साल तक मुफ्त में Domino's Pizza खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 11000 KV बिजली की लाइन से बंदर को लगा करंट, भगवान बनकर आई यूपी पुलिस ने बचाई जान

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाले एंथनी लूत की पत्नी क्लेमेंटाइन ओल्डफील्ड ने बच्चे को जन्म दिया था, जिसका नाम Dominic रखा गया. हालांकि, इस कपल को Domino's की प्रतियोगिता के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी.

कपल को उनके किसी रिश्तेदार ने कंपनी की इस प्रतियोगिता के बारे में बताया था. जिसके बाद उन्होंने इसमें हिस्सा लिया और आने वाले 60 सालों तक, हर महीने 14 डॉलर का मुफ्त खाने की प्रतियोगिता जीत ली.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Domino's Australia (@dominos_au)

Source : News Nation Bureau

australia sydney Australia News dominos dominos Pizza Sydney News
Advertisment
Advertisment
Advertisment