विवादित कमर्शियल एड के लिए भारी विरोध का सामना कर रहे तनिष्क ज्वैलर्स सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है. जहां एक ओर तनिष्क का भारी विरोध हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर तनिष्क का समर्थन करने वालों की भी कोई कमी नहीं है. पूर्व सांसद और संपादक शाहिद सिद्दीकी ने तनिष्क ज्वैलर्स के प्रचार का समर्थन करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी है.
ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे अनोखा ऑटो! जिसमें रहती हैं मछलियां, खूबसूरत पंछी और ढेर सारे पौधे
शाहिद सिद्धिकी ने ट्विटर पर लिखा, ''मेरे घर में 4 गैर-मुस्लिम बहुएं हैं. एक बहू पंजाबी है, एक केपी है और दो बंगाली हैं. मेरे दो दामाद भी गैर-मुस्लिम हैं, एक बंगाली है और एक सिंधी है. मेरे घर-परिवार में मौजूद सभी लोग सभी त्योहारों से प्यार करते हैं और उन्हें पूरे उत्साह के साथ मनाते भी हैं. मेरा परिवार समृद्ध है और मेरे बच्चे नकली देशभक्त के विपरीत सही मायने में भारतीय हैं. तनिष्क ज्वैलरी को मेरा सम्मान और नमन.''
ये भी पढ़ें- Video: मगरमच्छ के साथ नहा रहा था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा.. दहल जाएगा दिल
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध के बाद तनिष्क ज्वैलरी ने विवादित कमर्शियल एड को हटा दिया है. इसके बावजूद लोग तनिष्क से माफी की मांग कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau