Advertisment

तनिष्क विवाद : पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी के घर में हैं 4 गैर-मुस्लिम बहुएं और 2 दामाद

विवादित कमर्शियल एड के लिए भारी विरोध का सामना कर रहे तनिष्क ज्वैलर्स सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
tanishq ad

विवादित तनिष्क एड( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

विवादित कमर्शियल एड के लिए भारी विरोध का सामना कर रहे तनिष्क ज्वैलर्स सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है. जहां एक ओर तनिष्क का भारी विरोध हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर तनिष्क का समर्थन करने वालों की भी कोई कमी नहीं है. पूर्व सांसद और संपादक शाहिद सिद्दीकी ने तनिष्क ज्वैलर्स के प्रचार का समर्थन करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी है.

ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे अनोखा ऑटो! जिसमें रहती हैं मछलियां, खूबसूरत पंछी और ढेर सारे पौधे

शाहिद सिद्धिकी ने ट्विटर पर लिखा, ''मेरे घर में 4 गैर-मुस्लिम बहुएं हैं. एक बहू पंजाबी है, एक केपी है और दो बंगाली हैं. मेरे दो दामाद भी गैर-मुस्लिम हैं, एक बंगाली है और एक सिंधी है. मेरे घर-परिवार में मौजूद सभी लोग सभी त्योहारों से प्यार करते हैं और उन्हें पूरे उत्साह के साथ मनाते भी हैं. मेरा परिवार समृद्ध है और मेरे बच्चे नकली देशभक्त के विपरीत सही मायने में भारतीय हैं. तनिष्क ज्वैलरी को मेरा सम्मान और नमन.''

ये भी पढ़ें- Video: मगरमच्छ के साथ नहा रहा था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा.. दहल जाएगा दिल

बताते चलें कि सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध के बाद तनिष्क ज्वैलरी ने विवादित कमर्शियल एड को हटा दिया है. इसके बावजूद लोग तनिष्क से माफी की मांग कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

twitter love jihad Tanishq Tanishq Controversy Shahid Siddiqui Tanishq Ad
Advertisment
Advertisment
Advertisment