सोशल मीडिया कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो हंसने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या सच में कोई ऐसा कर सकता है? ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कुछ न कुछ रिएक्शन देंगे.
इस खबर को भी पढ़ें- मुंबई लोकल ट्रेन में अंकल लोगों के ग्रुप ने गाया 'कांटा लगा', देख लोग बोले- 'दिल्ली मेट्रो से तो बेस्ट है'
थाली नहीं उड़ना चाहिए
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि तूफान में टेंट उड़ रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी काम का सीन है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेज हवाओं के बीच पंडाल जमीन से उखड़ गया है. कुछ लोग पंडाल को पकड़ रहे हैं ताकि तंबू हवा में न उड़ जाए. इसमें सबसे हैरान कर देने वाला नजारा तब देखने को मिलता है, जब इतनी तेज आंधी के बीच भी एक शख्स अपनी खाने की प्लेट नहीं छोड़ रहा है.
वीडियो देख लोगों पकड़ा पेट
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि जिस बस्ती में आग लगी हो वहां बाबा मौज में रहते हैं. एक यूजर ने लिखा कि सबसे पहले पेट पूजा करना जरूरी है. वीडियो पर कई यूजर्स के कमेंट आ रहे हैं, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे. एक यूजर ने लिखा बाबा को लग रहा है कि कितने दिनों के बाद पूरी मिलेगा. एक यूजर ने लिखा कि वाह पत्तल नहीं उड़ना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यही गांव की असली सीन है, आपने गांव के वो दिन याद ताजा कर दिए. वाकई यह वीडियो दिल को छू लेने वाला है.
Source : News Nation Bureau