राजस्थान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने दो युवतियों से शादी कर ली है. इसमें सबसे हैरानी की बात यह है कि युवक और दोनों युवतियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. ये शादी काफी धूमधाम से हुई. यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. हर कोई इस शादी की बात कर रहा है. दूल्हे का नाम हरिओम मीणा है, जो पढ़ा-लिखा है. इसके बावजूद उसने दोनों बहनों से शादी कर ली.
यह खबर भी पढ़ें- इंडिगो ने दिल छू लेने वाला शेयर किया वीडियो , सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल
शर्त पर दोनों बहनों की शादी हुई
आपको बता दें कि कार्ड के जरिए सभी को न्योता भेजा गया. शादी में तमाम रिश्तेदार और बाहर से आए लोग शामिल हुए. यह मामला राजस्थान अनुमंडल के मोरझला गांव का है. यहां हरिओम रहता है. उसने बताया कि घरवाले शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे थे. युवती को खोजने का सिलसिला कई दिनों से चल रहा था. इसी बीच निवाई अनुमंडल के सिदड़ा गांव निवासी बाबूलाल की पुत्री कांता से बातचीत शुरू हो गई. ये शादी भी पक्की हो गई लेकिन एक शर्त के साथ. इस शर्त के बारे में सुनकर दूल्हा हैरान रह गया. शुरुआत में घरवाले और दूल्हा शादी के लिए राजी नहीं हुए, लेकिन कहा जाता है कि जो लिखा है, वहीं होता है. अब आपके मन में यह सवाल जरूर चल रहा होगा कि क्या शर्त थी?
5 मई को दोनों बहनों की शादी हुई
इस बारे में जब दूल्हे ने अपनी होने वाली दुल्हन कांता से बात की तो उसने बताया कि मैं अपनी बहन से प्यार करती हूं. मेरी बहन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए हम बचपन से उसकी देखभाल कर रहे हैं. ऐसे में हम उसे अकेला नहीं छोड़ सकते. यह जानकर दूल्हा शादी के लिए राजी हो गया. फिर 5 मई को दोनों बहनों की शादी हरिओम मीणा के साथ कर दी गई. इस शादी को लेकर कई लोगों ने तारीफ भी की है कि हर किसी का दिल ऐसा नहीं होता.
HIGHLIGHTS
- दो बहनों ने एक ही युवक से शादी की
- शादी में एक शर्त रखी गई थी
- ये शादी बना चर्चा का विषय है