सोते समय सांस लेने में हो रही थी दिक्‍कत, फिर ऐसा किया काम कि 15 लाख लोग हो गए Fan

एक शख्‍स ऐसा भी है जिसे रात को नींद में सांस लेने में दिक्कत होती थी. उसने दवा तो नहीं ली लेकिन एक ऐसा काम किया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
सोते समय सांस लेने में हो रही थी दिक्‍कत, फिर ऐसा किया काम कि 15 लाख लोग हो गए Fan

ट्वीटर यूजर के चेहरे को ढंक लेती थी बिल्‍ली (Twitter)

Advertisment

सोते समय कई लोगों को सांस लेने में दिक्‍कत होती है. खास कर दमा के मरीजों को. ऐसे लोग दवा का सहारा लेते हैं. लेकिन एक शख्‍स ऐसा भी है जिसे रात को नींद में सांस लेने में दिक्कत होती थी. उसने दवा तो नहीं ली लेकिन एक ऐसा काम किया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. उस व्‍यक्ति ने अपनी इस दिक्‍क्‍त की वजह पता करने के लिए अपने बेड रूम में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. अगले दिन उसे जो वीडियो मिले वह हैरान करने वाले थे. आइए जानें माजरा क्‍या है..

ट्विटर यूजर @stluis_htx को रात को नींद में सांस लेने में दिक्कत होती थी. उन्होंने अपने कमरे में कैमरा लगा दिया एक दिन. रिजल्ट हैरान करने वाले थे. दरअसल, रात को उनकी बिल्ली उनकी गर्दन पर आकर सो जाती और जिसके कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती. इस पोस्ट को अभी तक ट्विटर 15 लाख लोगों ने पसंद किया है.

इसके बाद लोगों के कमेंट्स आने शुरू हो गए. लोग अपने पेट्स के साथ खिंची तस्‍वीर पोस्‍ट करने लगे.

breathe installed a camera camera in bedroom cctv in bedroom
Advertisment
Advertisment
Advertisment