इन दिनों दिल्ली मेट्रो से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो के चलते दिल्ली मेट्रो की तारीफ तो नहीं हो रही बल्कि सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग देखने को मिल रही है. आपने हाल के दिनों में कई ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिन्होंने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. कुछ ऐसे वीडियो सामने आए, जिन्हें देखने के बाद इंसान की नजरें शर्म से झुक गई. एक बार फिर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो दिल्ली मेट्रो का है. जिसमें कुछ कावड़िया यात्रियों ने इसे मनोरंजन का स्थान बना लिया है. ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको गुस्सा भी आ सकता है.
इस खबर को भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा की आज से शुरुआत, ये रास्ते रहेंगे बंद...पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
भक्ति के नाम पर मस्ती
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिल्ली मेट्रो का नजारा दिख रहा है. कुछ कावड़िया यात्रियों को मेट्रो के अंदर डांस करते हुए देखा जा सकता है. सभी धार्मिक परिधान में नजर आ रहे हैं. वे मस्ती करते नजर आ रहे हैं. जबकि कावड़िया यात्रियों को पता है कि मेट्रो का इस्तेमाल यात्रा के लिए किया जाता है, लेकिन यहां वे भक्ति के नाम पर मौज-मस्ती कर रहे हैं. वीडियो में आप एक युवक कहता है, 'पॉवर बैंक चार्ज कर ले बस में मजे लेंगे'.
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर ने किया है. वीडियो पर लोगों के कॉमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ऐसे नॉनसेंस तो मत क्रिएट किया करो. सनातन धर्म को क्यों बदनाम कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कावड़ वो नहीं जो आजकल लोग कर रहे हैं. कावड़ भोले बाबा के लिए प्रेम आस्था और त्याग का विषय है. हर हर महादेव. एक यूजर ने लिखा कि ये कन्फर्म है कि ये लोग शिवभक्त नहीं हैं.
Source : News Nation Bureau