यूक्रेन पर रूसी हमले को 1 हफ्ता बीत चुका है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन( Vladimir Putin) के फैसले के बाद यूक्रेन के कई शहरों में भयानक मंजर देखने को मिले हैं. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें पुतिन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के साथ ठुमके लगते नज़र आ रहे हैं. दोनों ही सुपरपावर देशों के मुखिया एक रूसी लोक गीत पर मस्त मंगन होकर ठुमके लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- रूस और यूक्रेन के भीषण युद्ध के बीच शानदार डांस करते यूक्रेनी सैनिक का वीडियो हुआ वायरल
जानकारों के मुताबिक यह वीडियो साल 2008 का है. दोनों ही देश के मुखिया लोक गीत पर थिरकते हुए दिख रहे हैं. हालांकि इससे जुड़ा एक मजेदार वाकया अगले दिन एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में हुआ. उस सम्मेलन में तत्कालीन राष्ट्रपति बुश ने कहा था, “मुझे केवल इस बात की खुशी है कि हमारे प्रेस कोर ने मुझे नाचने की कोशिश करते नहीं देखा ” इस पर पुतिन ने जवाब दिया, “हमने देखा कि आप एक शानदार डांसर हैं.” जिस पर बुश ने जवाब दिया, “हम इसे यहीं छोड़ देते हैं.”
A rare video of President Bush & President Putin enjoying dance on same stage !
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) March 4, 2022
Things/relations always change with new regimes and leaders.. sometime for good..sometime for worst !#UkraineRussianWar pic.twitter.com/LWXnhqIyGs
अभी की बात करें तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ छेड़े गए युद्ध के चलते दुनिया भर से तीखी बातों का सामना करना पढ़ रहा है.
HIGHLIGHTS
- यूक्रेन पर रूसी हमले को 1 हफ्ता बीत चुका है
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है
- पुतिन ठुमके लगते नज़र आ रहे हैं