VIDEO VIRAL: मोसिकी यानी संगीत हमारे दिल के तार छेड़ देता है. वह संगीत ही है, जिसको सुनकर हम अपनी तमाम थकान और परेशानी को भूल किसी दूसरे जहां में होने का अनुभव करते हैं. लेकिन आपने गौर किया होगा कि कभी-कभी हम कोई गाना इत्तेफाकन सुन बैठते हैं, लेकिन उस आवाज को हम अपने दिल के इतना करीब पाते हैं कि उसको बार-बार सुनने का मन चाहता है. एक ऐसा गाने ने सोशल मीडिया पर इन दिनों धूम मचा रखी है. ट्विटर पर शेयर इस वीडियो में एक बुजुर्ग कुछ ये बोल जिदा दिल टुट जाए...गुणगुना रहा है. बुजुर्ग का यह गाना हजारों लोगों के दिल की छू रहा है और यूजर्स के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. आपको भी यह वीडियो खूब पसंद आने वाला है...
आईएफएस ऑफिसर प्रवीण कुमार ने शेयर किया वीडियो
ट्विटर पर यह वीडियो इंडियन फोरेस्ट सर्विस ( आईएफएस ) ऑफिसर प्रवीण कुमार ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है...कितना प्यारा गाना है. सरल और मनमोहक... अगर आप पंजाबी समझते हैं तो. वीडियो में दिखाया गया है कि गांव में एक बुजुर्ग चारपाई पर बैठे हैं और पंजाबी गाना जिदा दिल टुट जाए...गा रहे हैं. बुजुर्ग के हाथ में एक बर्तन ( पतीली ) है, जिस पर उनकी उंगलियों की चोट शानदार म्यूजिक निकाल रही है. जो गाने में और ज्यादा जान डाल रहा है. अगर यह गाना सुनकर आपके मुंह से कई बार वाह की साउंड निकलती है तो मान लेना कि ऐसा करने वाले आप अकेले नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल इस गाने पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं
सोशल मीडिया पर वायरल इस गाने पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसको दिल को छू लेने वाला वीडियो बताया है. कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्होंने ऐसा गाना आज से पहले कभी नहीं सुना. गाना गाने वाले को सलाम. कोई लिखता है कि दिल की बात दिल तक पहुंचाने के लिए भाषा कोई बैरियर नहीं है. संगीत की अपनी अलग भाषा है.
Source : News Nation Bureau