किसान आंदोलन को 12 दिन हो चुके हैं. इस बीच कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. कभी किसानों की पुलिसवालों को पानी पिलाते हुए तो कभी किसानों पर वॉटर कैनन की बौछार होते तस्वीरें सामने आईं. भारत बंद को लेकर भी कई हैशटैग ट्रेंड करे, लेकिन 7 नवंबर को एक अजीबो-गरीब हैशटैग ट्रेंड करने लगा. ये हैशटैग है '#गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो'.
लोग कयास लगाने लगे कि आखिर ये गीता भाटी कौन हैं और इनकी सैंडल किसके पास है. दरअसल, गीता भाटी किसान नेता हैं. सोशल मीडिया पर इन महिला किसान नेता का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान गीता भाटी की सैंडल गायब हो गई जिसके बाद उन्होंने सैंडल गायब कराने का आरोप सरकार पर लगा दिया. उन्होंने सरकार पर इसका ठीकरा फोड़ते हुए कहा, ‘मेरी सैंडल सरकार-पुलिस की साजिश के तहत गायब हुई.''
देखिए ये वीडियो
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर 'मीम आर्मी' ने मीम्स की बौछार कर दी. आप भी देखिए मजेदार मीम्स
Source : Anjali Sharma