क्या भारतीय रेलवे बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है. इसकी पुष्टि रेल मंत्री के ताजा ट्वीट से होती है. उन्होंने हाल ही में एक फोटो पोस्ट कर पूछा ये एक Cafe है या रेलवे स्टेशन. इस तस्वीर पर कई लाइक और कमेंट सामने आए हैं. फोटो में एक कैफे जैसा सेटअप देखा गया. इसे देखकर कोई ये नहीं कह सकता है कि यह एक रेलवे स्टेशन है. दरअसल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पोस्ट किया है. मंत्री ने अपने फॉलोअर्स से जगह का अनुमान लगाने को कहा. इस पर कमेंट की बाढ़ आ गई. उन्होंने अपने फॉलोअर्स को हिंट भी दिया कि यह कैफे की तरह दिखने वाला असल में एक रेलवे स्टेशन है.
Guess this place⁉️
Hint: At a railway station. pic.twitter.com/fpjKcskT0c
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) March 1, 2023
इस तस्वीर में चाय और मॉकटेल ऑफर करने वाली खूबसूरत सीढ़ी के साथ बिक्री काउंटर भी दिखाई दे रहा है. कुछ यूजर्स ने बताया कि यह स्थान एक कैफे की तरह दिख रहा है. इस पर करीब 16 हजार लाइक्स सामने आए हैं. वहीं लगभग एक मिलियन व्यूज भी मिले हैं. इन तस्वीरों को लोगों का ध्यान खींचा है.
Baby On Board!
Plane seat or train seat?
Guess ⁉️ pic.twitter.com/x5snDfHADb— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 3, 2023
गौरतलब है कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव रोजना अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स से संदेशों के जरिए कनेक्टेड रहते हैं. वे मनोरंजक संदेश के साथ लोगों के ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास भी करते हैं. बीते दिनों उन्होंने रजाई पर आराम से लेटे हुए और खिड़की से बाहर झांकते एक बच्चें की तस्वीर पोस्ट की थी. मंत्री ने तब अपने फॉलोअर्स से पूछा कि क्या यह ट्रेन का कोच है या हवाई जवाज की सीट. रेलमंत्री ने ट्वीट के जरिए पूछा, बेबी ऑन बोर्ड! प्लेन सीट या ट्रेन की सीट. बाद में उन्होंने बताया कि एक ट्रेन है. सामने बर्फ से ढंका एक दृश्य दिखाई दे रहा है.
उन्होंने एक रेलवे स्टेशन खास तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने दर्शकों से इसे पहचानने को कहा. उन छवियों में, एक ट्रेन बर्फ से ढके परिदृश्य के माध्यम से चलती हुई दिखाई दे रही है.भारतीय रेलवे अक्सर नए सुधार करता है, और केंद्रीय मंत्री इन नए घटनाक्रमों की तस्वीरें ट्वीट करते हैं और अपने फॉलोअर्स से उनके बारे में पूछते हैं.
Source : News Nation Bureau