Viral News: भीड़भाड़ वाली सड़कों पर लगातार बजने वाले हॉर्न से परेशान एक ऑटो चालक ने इससे निजात पाने के लिए एक जबरदस्त तरीका निकाला है. ऑटो चालक ने लड़ाई-झगड़ा करने या झड़प करने के बजाय, एक क्रिएटिव तरीका इजात किया है. चालक ने अपने ऑटो के पीछे मशहूर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की तर्ज पर एक सवाल और उसके चार ऑप्शन के साथ ऑटो के पीछे पोस्टर चिपकाया है. जिससे भीड़ में लोग हॉर्न बजाने से बच रहे हैं.
गौरतलब है कि, तस्वीर को इंस्टाग्राम पर "ऑटोवाला गॉट नो चिल." कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है. तस्वीर में लिखा है- "हॉकिंग हर्ट्स" इसके साथ ही एक सवाल किया गया है कि, "ट्रैफ़िक में हॉर्न बजाने से क्या होता है?"
इसके साथ ही चार विकल्प दिए हैं: “ A. लाइट जल्दी ग्रीन होती है, B. सड़क चौड़ी हो जाती है, C. गाड़ी उड़ने लगती है, D. कुछ नहीं. यहां देखिए इंस्टाग्राम पोस्ट-
गौरतलब है कि, इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर होने के बाद से अबतक 2.7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं अभी भी इसे काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है. कई लोग इसपर बड़ी संख्या में कमेंट भी कर रहे हैं.
चलिए कुछ जबरदस्त कमेंट पर गौर करते हैं:
एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया, "उस ऑटो ड्राइवर के लिए सम्मान."
एक अन्य ने मजाक में कहा, "विकल्प ई: सामने गाड़ी वाले को गुस्सा आता है."
तीसरे ने कहा, ''ऑटोवाला हम सभी को चाहिए.''
चौथे ने टिप्पणी की, "यह हास्य की वह भावना है जिसकी हर कोई चाहत रखता है."
पांचवें ने व्यक्त किया, "महाकाव्य.. क्या रचनात्मकता है.''
कौन बनेगा करोड़पति (KBC) पर एक विकल्प का जिक्र करते हुए छठे ने कहा, "मैं एक लाइफलाइन ले रहा हूं."
Source : News Nation Bureau