Viral: 6500 फीट की ऊंचाई से कुत्ते ने लगाई छलांग, पैराग्लाइडिंग करने वाला पहला कुत्ता बना नवाब

नवाब के मालिक ने दावा किया है कि वह भारत का ऐसा पहला कुत्ता है, जिसने पैराग्लाइडिंग की है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
nawab

नवाब( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

अपनी बेमिसाल वफादारी के लिए कुत्ते दुनिया के सबसे लोकप्रिय पालतू जानवरों में से एक हैं. कुत्तों को पालने वाले इंसान उन्हें बिल्कुल अपने परिवार के सदस्यों की तरह ट्रीट करते हैं और उनका खूब ख्याल भी रखते हैं. इतना ही नहीं, कई कुत्ते तो इतने लकी होते हैं कि वे अपने मालिकों के घर में स्पेशल बेड पर सोते हैं.

ये भी पढ़ें- Viral: गिरफ्तार होने से पहले पूनम पांडेय ने शेयर किया था 'बोल्ड' वीडियो, लाखों लोग देख चुके हैं क्लिप

इसी सिलसिले में आज हम आपको एक ऐसे कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ अच्छा खाता-पीता ही नहीं बल्कि अपने मालिक के साथ घूमने-फिरने भी जाता है. और तो और.. इस कुत्ते का इंस्टाग्राम पर अकाउंट भी है, जिसे 10 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. नवाब नाम का ये कुत्ता हस्की प्रजाति का है, जो इंस्टा पर huskyindia0 नाम से एक्टिव है.

ये भी पढ़ें- Viral: 'आंटी' बोलने पर भड़की महिला, बीच बाजार हुई लड़की की जबरदस्त धुनाई

नवाब अपने मालिक के साथ अभी हाल ही में पैराग्लाइडिंग करके लौटा है. नवाब के मालिक ने दावा किया है कि वह भारत का ऐसा पहला कुत्ता है, जिसने पैराग्लाइडिंग की है. जानकारी के मुताबिक नवाब ने 6500 फीट की ऊंचाई से अपने मालिक के साथ पैराग्लाइडिंग की और सुरक्षित तरीके से जमीन पर लैंड किया.

Source : News Nation Bureau

Viral Video paragliding Nawab Nawab Dog Husky
Advertisment
Advertisment
Advertisment