VIDEO: दुखियारी मां का दर्द सुन भावुक हुईं कानपुर की DM, पोंछे आंसू, लगाया गले और फिर...

Kanpur Video Viral: एक ओर जहां कल पूरे देश में मातृत्व दिवस यानी मदर्स डे मनाया जा रहा था और सोशल मीडिया पर जमकर मातृ प्रेम छलक रहा था वहीं, अगले ही दिन यानी आज एक बुर्जुग मां अपने बेटों से परेशान होकर जिलाधिकारी कानपुर के पास अपना दुखड़ा लेकर पहुंची

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Kanpur Video Viral

Kanpur Video Viral( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Kanpur Video Viral: एक ओर जहां कल पूरे देश में मातृत्व दिवस यानी मदर्स डे मनाया जा रहा था और सोशल मीडिया पर जमकर मातृ प्रेम छलक रहा था वहीं, अगले ही दिन यानी आज एक बुर्जुग मां अपने बेटों से परेशान होकर जिलाधिकारी कानपुर के पास अपना दुखड़ा लेकर पहुंची. इस दौरान डीएम दुखियारी मां का दर्द सुनकर भावुक हो गईं. डीएम ने कुर्सी से उठकर दुखियारी मां के आंसू पोंछे और गले से लगाया. तभी वहां खड़े लोग भी डीएम की दरियादिली देख अवाक रहे गए और उनकी प्रसंशा करने लगे. डीएम कानपुर ऑफिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं हैं तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

Pakistan Violence: वो 3 मामले जो बने इमरान खान के गले की फांस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

अब मेरी प्यारी डीएम बिटिया ही मेरी मदद करे

दरअसल, कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन सोमवार को अपने ऑफिस में जन शिकायतों पर सुनवाई कर रही थीं. तभी भोगनीपुर तहसील के धौकलपुर गांव निवासी कुसुम सिंह (77) उनके पास एक फरियाद लेकर पहुंची. वृद्धा ने मेरी प्यारी डीएम बेटिया से पत्र की शुरुआत कर अपना दर्द बयां किया. वृद्धा ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पति की मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद उनको बेटे उनकी संपत्ति अपने नाम करा ली थी. कुछ दिन तो ठीक रहा लेकिन अब उनके बेटे और बहु के सुर बदल गए हैं. न तो वो मेरी देखभाल करते हैं और न ही खर्च के लिए पैसा देते हैं. उल्टा परेशान और करते हैं. वृद्धा ने बताया कि तहसील और दूसरे अधिकारियों से भी कई बाद मदद की गुहार लगाई, लेकिन सबने उसको टरका दिया. अब मेरी प्यारी डीएम बिटिया ही मेरी मदद करे. 

Weather Update: देश के इन राज्यों में अगले 3 दिन तक बारिश के आसार, IMD ने बताया किन शहरों में लू का अलर्ट

वृद्धा ने फफक-फफक कर रोना शुरू कर दिया

डीएम नेहा जैन को अपना पत्र देते ही वृद्धा ने फफक-फफक कर रोना शुरू कर दिया. वृद्धा को रोता देख डीएम भी भावुक हो गईं और उन्होंने आगे बढ़कर वृद्धा को गले लगाया. डीएम ने वृद्धा को पानी पिलाया और कुछ खाने को भी पूछा. डीएम ने वृद्धा को हर संभव मदद करने का भरोसा देते उपजिलाधिकारी भोगनीपुर को निर्देशित किया. यही नहीं डीएम ने वृद्धा को सरकारी गाड़ी से तहसील भी भिजवाया.

HIGHLIGHTS

  • कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
  • डीएम ऑफिस में शिकायत लेकर आई वृद्धा का दर्द सुनकर भावुक हुईं डीएम
  • डीएम ने पोंछे वृद्धा के आंसू और लगाया गले और दो मिनट में किया समस्या का निस्तारण
Viral News Viral Video Video viral on Social-Media Video Viral Viral Photo Kanpur Video Viral Kanpur DM Neha Sharma Kanpur DM Kanpur DM Neha Jain
Advertisment
Advertisment
Advertisment