98 की उम्र में चने बेच रहे बाबा की वीडियो वायरल, वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग

ग्राहक द्वारा बनाई गई बाबा की ये वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुई कि खुद सीएम ऑफिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और डीएम को जरूरी निर्देश दिए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
98 की उम्र में चने बेच रहे बाबा की वीडियो वायरल, हैरान कर देगी वजह

98 की उम्र में चने बेच रहे बाबा की वीडियो वायरल, हैरान कर देगी वजह( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बूढ़े बाबा की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में दिखाई दे रहे बाबा उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 98 साल है. हैरानी की बात ये है कि 98 की उम्र में भी ये बाबा आत्मनिर्भर हैं और अपनी दो वक्त की रोटी के लिए खुद मेहनत करते हैं. बाबा का नाम विजयपाल सिंह है, जो किसी मजबूरी की वजह से नहीं बल्कि अपनी मर्जी से गांव के बाहर चने बेचते हैं. विजयपाल जी के पास चने खरीदने गए एक ग्राहक ने उनके साथ बातचीत करते हुए वीडियो बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

बाबा ने ग्राहक को बताया कि उनके दो बेटे हैं और दोनों अच्छा-खासा पैसा कमाते हैं. उन्होंने कहा कि वे बिल्कुल फिट हैं, लिहाजा वे परिवार के किसी भी सदस्य पर बोझ नहीं बनना चाहते हैं और अपने दम पर कुछ काम करके पैसा कमाना चाहते हैं. बाबा ने बताया कि उन्हें घर पर खाली बैठे रहना बिल्कुल पसंद नहीं है, यही वजह है कि वे गांव के बाहर चने बेचते हैं. ग्राहक द्वारा बनाई गई बाबा की ये वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुई कि खुद सीएम ऑफिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और डीएम को जरूरी निर्देश दिए.

सीएम ऑफिस के निर्देश पर रायबरेली के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने विजयपाल सिंह जी को अपने कार्यालय में आमंत्रित किया. जिलाधिकारी ने बाबा को 11 हजार रुपये नकद, शॉल, सहारे वाली लाठी और शौचालय का स्वीकृति पत्र और फूलों का गुलदस्ता प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया. जिलाधिकारी वैभव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर विजयपाल सिंह जी को सम्मानित करते हुए एक वीडियो शेयर की है. वैभव श्रीवास्तव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''विकास खण्ड हरचंदपुर, ग्राम पंचायत कण्डौरा निवासी 98 वर्षीय बुजुर्ग विजयपाल सिंह जी के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर कार्यालय में आमंत्रित कर शॉल, छड़ी और 11 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया और शौचालय का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया.''

HIGHLIGHTS

  • उत्तर प्रदेश के रायबरेली का है मामला
  • 98 की उम्र में अपनी मर्जी से चने बेच रहे हैं विजयपाल
  • रायबरेली के जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

Source : News Nation Bureau

Viral Video Raebareli Uttar Pradesh uttar-pradesh-news Raebareli News Old man selling grams
Advertisment
Advertisment
Advertisment