बस की सीट गहरी रंग की क्यों होती है? और हमेशा इसपर आड़े-तिरछे डिजाइन क्यों बने होते हैं? क्या कभी आपने ये सोचा है... दरअसल ये कोई इत्तफाक नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश है. इस तरह की सीटें एक खास मकसद के मद्देनजर तैयार की जाती है, ताकि आपसे एक बहुत बड़ी खामी छिराई जा सके. असल में जिस किफायती साधान को आप फायदेमंद समझते हैं, वो आपकी जान का दुश्मन है... हैरान हो गए? चलिए इस बारे में सबकुछ जानते हैं...
दरअसल आज के वक्त में ट्रेवलिंग के लिए बसों को एक उपयुक्त साधान माना जाता है. इसकी कीमत भी कम होती है, समय की भी बचत होती है, साथ ही सफर आरामदायक रहता है, मगर यही आराम हराम हो जाएगा, जब आपको बस की गहरी रंग की सीट के पीछे का असर राज समझ आएगा.
हकीकत में बसों में नजर आने वाली ऐसी सीटें आपसे असलियत छिपाने के मंसूबों के साथ लगाई जाती है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, ऐसा ही कुछ हैरतअंगेज खुलासा हुआ है. आप भी यहां एक बार वीडियो देखिए...
तो देखा आपने इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, कैसे सीट को पीटने पर उसमें से अच्छी-खासी धूल निकलती दिखाई दे रही है. जरा सोचिए ये सारी धूल आप जिस बस में सफर करते हैं, उसमें भी यूं ही दफन होती है, जो आपको न दिखे, इसलिए ये सीटे गहर रंग की लगाई जाती है, क्योंकि अगर सीट का रंग हल्का होगा, तो आप और आप जैसे कई लोग इसकी गंदगी को आसानी से देख पाएंगे.
मैं उसी हाथ से खाना खाता हूं...
अब इंस्टाग्राम पर ये वीडियो पोस्ट होने के बाद काफी ज्यादा वायरह हो रहा है. इंटरनेट यूजर्र इसपर तरह-तरह के कमेंट कर अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि, वो वीडियो देखने के बाद दहशत में है, क्योंकि वो सीट को छूने के बाद, उसी हाथ से खाना खाता था. वहीं कोई उसी कपड़े को पहनकर घर पर बिस्तर पर लेटने की बात कह रहा है. ऐसे में अगली बार जब आप किसी बस में सफर करें, तो इस खबर का जरूर ध्यान रखें.
Source : News Nation Bureau