सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपनी पत्नी को सार्वजनिक तौर पर पीटता नजर आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो चेन्नई के कोयम्बेडु पुल का बताया जा रहा है. बता दें कि ये मामला तब सामने आया, जब पुल के करीब खड़े एक शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम को पहले रिकोर्ड किया, फिर उसने उस युवक को सूचित किया कि, पुलिस आ रही है. इसके बाद वो डर गया और फौरन अपनी पत्नी को उठाकर अपने दोपहिया वाहन पर बैठाकर मौके से फरार हो गया.
मामले में अतिरिक्त जानकारी देते हुए, ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने एक्स पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि, FIR दर्ज कर ली गई है और रोशन को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि, AIADMK के एक नेता डॉ. कार्तिक कुप्पन ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा कि, “चेन्नई में एक युवक ने एक युवती के साथ बेरहमी से मारपीट की. फ्लाईओवर से फेंककर मारने का प्रयास किया. क्या सरकार कार्रवाई करेगी?''
कर्नाटक में जारी वीडियो विवाद
वहीं एक अन्य खबर में, कर्नाटक सरकार ने हासन जिले में हासन जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो मामले में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, "सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले में एक विशेष जांच दल बनाने का फैसला किया है. हसन जिले में अश्लील वीडियो क्लिप प्रसारित हो रहे हैं, जहां ऐसा प्रतीत होता है कि महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया है."
उत्तर प्रदेश में भी कुछा ऐसा ही हुआ था...
गौरतलब है कि, इस महीने की शुरुआत में, उत्तर प्रदेश में, बुलंदशहर शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी, जहां एक व्यक्ति द्वारा अपनी मां का पीछा करने और उसे छड़ी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे आरोपी दुर्गेश शर्मा ने सड़क पर अपनी मां का छड़ी से पीछा किया.
Source : News Nation Bureau